UP Assembly Election 2022: इटावा के जीजा गांव में डेंगू पीड़ित परिवार से मिलने गए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस आरामदायक सोफे ओर बैठे थे, उसे लेकर विपक्षियों ने निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा कि समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहजादे जहां जाते हैं अपना सोफा साथ लेकर जाते हैं. तो वहीं कांग्रेस के श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर लिखा कि जिस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं है, वहां नेताजी के लिए आरामदायक सोफा कहां से आया? हालांकि, पूरे मामले का हाल कुछ यूं हुआ कि खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली. 


दरअसल, जिस सोफे को लेकर सियासी बयानबाजी हो रही थी, वह पीड़ित का ही था. सच्चाई सामने आने के बाद अब सभी खामोश हैं. माहौल चुनावी है इसलिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. ऐसे ही माहौल में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह किसी पीड़ित के घर पर आरामदायक सोफे में बैठे हुए हैं. यह फोटो अखिलेश यादव ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से 3 नवंबर को पोस्ट की थी. 


पड़ताल करने पर सच्चाई कुछ और ही निकली


अखिलेश यादव ने 3 नवंबर को सैफई तहसील के गीजा गांव में रहने वाले मुकेश बाथम के घर जाकर उससे मुलाकात की थी. मुकेश के 20 वर्षीय बेटे की डेंगू से मौत हो गई थी. अखिलेश ने मुकेश के परिवार का हालचाल पूछने के साथ ही आर्थिक मदद भी की थी. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि इटावा के जिस गांव में मुख्यमंत्री जी ने महामारी में 'दिखावटी कोविड पर्यटन' करके सभी मेडिकल व्यवस्थाओं के सही होने का झूठा दावा किया था, आज यहां आकर उसकी कलई खुलते देखी. यहां का एक गांव डेंगू से बुरी तरह प्रभावित है और कई मौतें भी हो चुकी हैं. सोती सरकार तत्काल ध्यान दे. उन्होंने अपने ट्वीट में दो फोटो लगाई थी जिसमें वह अन्य लोगों के साथ आरामदायक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.


इस फोटो को लेकर विपक्षी दलों ने अखिलेश यादव को निशाने पर ले लिया. हालांकि, पड़ताल करने पर सच्चाई कुछ और ही निकली. मुकेश बाथम का कहना है कि उनके चार बेटे हैं जिसमें से दो की हाल ही में शादी हुई है. बेटों की शादी में सफेद और कत्थई रंग के दो सोफासेट मिले थे. उन्होंने कहा कि फोटो में दिख रहे सोफा सेट उनके खुद के ही हैं.


यह भी पढ़ें :-


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी


Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला