Lok Sabha Elections: 'सपा 40 सीट जीत लेती है तो अखिलेश को PM बनाने की हैसियत में होगी', बोले राम गोपाल यादव
UP Politics News: मुलायम सिंह की जयंती के मौके पर सैफई में जुटे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेहनत करने का आह्वान किया.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जयंती के मौके पर उनके पैतृक गांव सैफई में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव योग्य होने के बावजूद विभिन्न कारणों से देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सके, अब अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाकर उस सपने को पूरा करना है.
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण मय नंदा ने कहा, ''नेताजी (मुलायम) मजबूत थे. सबके मन में नेताजी ही थे. हम लोग बहुत खुश होते अगर नेताजी प्रधानमंत्री बन जाते. खुद ज्योति बसु जब प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो उन्होंने कहा था कि नेताजी को प्रधानमंत्री बनाओ क्योंकि वह सबसे आदर्श उम्मीदवार हैं. हम लोगों के मन मे यह दुख है कि नेताजी प्रधानमंत्री नहीं बने.''
नंदा ने कहा, ''अभी हम लोगों के पास मौका है. वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है. हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों का जो सपना अधूरा रह गया उसे पूरा करते हुए 2024 में इसी उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव को हम लोग भेजकर देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.'' सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर सपा 40 सीटें जीत लेती है तो पार्टी अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनवाने की हैसियत में होगी.
राम गोपाल यादव ने 1997 की इस घटना का किया जिक्र
राम गोपाल यादव ने कहा, ''वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी 40 सीट जीतती है तो हम कह सकते हैं कि या तो इन्हें (अखिलेश को) बनाइये, नहीं तो कोई नहीं बन पाएगा, या फिर हमारे कहने पर कोई और बनेगा.'' यादव ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि वर्ष 1997 में जब मुलायम सिंह यादव को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात आयी थी तब मार्क्सवादियों की वजह से मुलायम यूनाइटेड फ्रंट के नेता और प्रधानमंत्री नहीं बन पाए.
उन्होंने कहा, ''मार्क्सवादी लोग कहते हैं कि अगर कोई विपक्ष बने तो नेतृत्व उन्हीं के हाथ में रहना चाहिए, समाजवादियों के हाथ में नहीं होना चाहिए. मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं मगर सबसे बड़ी साजिश वहीं से हुई थी कि मुलायम सिंह प्रधानमंत्री ना बनने पाएं. उसके बाद वामपंथी की तरफ झुकाव रखने वाले नेता समझे जाने वाले इंद्र कुमार गुजराल को प्रधानमंत्री बना दिया गया. मैं सारे घटनाक्रम का चश्मदीद गवाह हूं.''
शिवपाल यादव ने भी जताया समर्थन
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रधानमंत्री के तौर पर मुलायम के लिए देखा गया सपना अखिलेश की ताजपोशी करके पूरा करने का आह्वान किया. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, ''नेताजी के जन्मदिन पर अगर आप तय कर लेंगे तो निश्चित रूप से हम सब लोगों का वह सपना अखिलेश यादव पूरा करने में सक्षम होंगे. यहां आए सब लोगों को तय कर लेना चाहिए. बताइए हाथ उठाकर कि आप सब लोग यह संकल्प करेंगे.''
शिवपाल ने कहा, ''अखिलेश यादव में नेताजी का अक्स है. सभी समाजवादियों के मन में है कि जो नेताजी का सपना था, हम सभी लोगों को उसे पूरा करना है. इसके लिए सभी छोटी-बड़ी बातों को भूलना पड़ेगा. त्याग भी करना पड़ेगा. एकजुट होना पड़ेगा और फिर जिसे जो जिम्मेदारी मिले उसको पूरा करना पड़ेगा.''