UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम में चुनाव जीतने के लिए आज बैठक हुई थी. हम लोगों ने तय किया है कि अगर लखनऊ नगर निगम में हमारा मेयर होगा तो हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ होगा. चुनाव प्रचार में जनता के मुद्दों को लेकर सभी प्रभारी, सभी प्रमुख लोग जनता के पास जा रहे हैं.  1 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में मेट्रो से प्रमुख नेताओं के साथ सफर करेंगे और जनता को संदेश देंगे कि हमने विकास का काम किया है. इसके बाद 2 मई को जो प्रचार का अंतिम दिन है उस दिन सपा अध्यक्ष लखनऊ में रोड शो करेंगे और दिन भर लखनऊ में जनता से अपील करेंगे कि सपा को विजई बनाएं. यह 2024 से पहले का सेमीफाइनल है, हम यह चुनाव जीतेंगे तो 2024 में केंद्र में गैर भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे.


रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि कल फिर एक बैठक है नेताओं के साथ. जो लोग असंतुष्ट हैं या जो लोग उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं उन को सक्रिय करने के लिए अखिलेश यादव बात करेंगे. अखिलेश यादव लखनऊ नगर निगम चुनाव के लिए बहुत गंभीर है. जहां 11 मई को चुनाव होना है वहां भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार करने जाएंगे.


सपा की चुनाव संचालन समिति के सदस्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने बताया कि आज चुनाव संचालन समिति, वार्ड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी इन सबके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक की. बताया गया कि अब तक हम लोग ने रणनीति के तहत क्या काम किया है और आगे क्या काम करना है. किन मुद्दों को उठाना है इस पर बात हुई है. किस प्रकार प्रचार को आगे ले जाना है इस पर चर्चा हुई है क्योंकि अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं प्रचार के.


आशुतोष वर्मा ने बताया की जो वार्ड में प्रत्याशी काम कर रहा वहां की मूलभूत सुविधाओं पर बात कर रहा है या नहीं इस पर बात हुई. दूसरी बात ये की जो लोग रूठे हैं, जिन्हें मनाना है, उनको कैसे साथ लेकर चलना इस पर बात हुई. उनके साथ भी बैठक करनी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रोग्राम को लेकर आज चर्चा हुई है. कल 29 अप्रैल को उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पंजाब जाना है. इसके बाद हमारे पास 3 दिन बचेंगे जिसमें राजधानी लखनऊ में दो से तीन बड़े कार्यक्रम करने पर चर्चा हुई है जिसमे पदयात्रा, रोड शो, जनसंपर्क शामिल है.


अखिलेश यादव का कार्यक्रम हुआ तय


सपा की चुनाव संचालन समिति के प्रभारी व पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि आज सपा अध्यक्ष ने 110 वार्ड के प्रभारियों को बुलाया था. कई अन्य जिम्मेदार नेता उस बैठक में थे. सबको काम बांटा गया है. अखिलेश यादव का भी कार्यक्रम तय है, कल 29 अप्रैल को अखिलेश यादव नेताओं साथ चाय पर बैठेंगे.


देश के सबसे लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव


समाजवादी पार्टी से बड़ी संघर्ष वाली पार्टी कोई नहीं. जो सपा पास कार्यकर्ता है वह संघर्ष की कोख से पैदा हुआ हैं. हम 24 घंटे के अंदर मेहनत करके परिणाम अपने पक्ष में करने का काम करते हैं. सीएम योगी के निकाय चुनाव में प्रचार कार्यक्रमों पर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपना काम कर रहे हैं. हम राजनीति में उनके विद्यार्थी हैं जिन्हें पूरा देश नेताजी कहता था. देश के सबसे लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव हैं और 99% छात्रनेता समाजवादी पार्टी में हैं. हम भी छात्र संघ महामंत्री और अध्यक्ष रहे. हमारा सौभाग्य के छात्र संघ की कोख से पैदा हुए हैं.


UP Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ में कोई भी पार्टी सभी सीटों पर नहीं उतार पाई उम्मीदवार, BJP के सबसे अधिक कैंडिडेट