मुजफ्फरनगर: सीएए और एनआरसी के विरोध में सपा नेताओं ने करवाया मुंडन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
अलीम सिद्दकी ने बताया कि हर मंगलवार को सपा के तीन कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ अपना सिर मुंडवाएंगे। अलीम ने कहा कि सपा सरकार सीएए और एनआरसी का पुरजोर विरोध करती है।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई चौक पर इकट्ठा होकर सीएए के खिलाफ मुंडन कराकर अनोखा प्रदर्शन किया। 20 दिसंबर को पहले ही नागरिक संशोधन कानून को लेकर जिले में बड़ा बवाल हो चुका है। लेकिन बावजूद इसके सीएए का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
सपा के नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि विरोध में लोगों ने मुंडन कराया है। अलीम ने कहा कि सपा सरकार सीएए और एनआरसी का पुरजोर विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी।
सपा नेता ने कहा कि जेएनयू में छात्रों पर जो हमला हुआ है सपा इसका विरोध करती है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। अलीम सिद्दकी ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों पर जो कायरतापूर्ण हमला हुआ है सपा सरकार इसकी घोर निंदा करती है आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
अलीम सिद्दकी ने बताया कि हर मंगलवार को सपा के तीन कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ अपना सिर मुंडवाएंगे। इसी कड़ी में आज खुद महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दकी ने साथियों के साथ अपना सिर मुंडवाया और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।
अलीम ने कहा कि बीजेपी से किसी की कोई लड़ाई नहीं है। बीजेपी से लड़ाई नीतियों पर आधारित है। सीएए में मुस्लिम शब्द जोड़ दें, मुसलमानो की और कोई और मांग नहीं है। समाजवादी पार्टी की और कोई मांग नहीं है।