प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्ती परीक्षाओं में त्रिस्तरीय आरक्षण हटाए जाने का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। आरक्षण हटाए जाने के फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। पार्टी एमएलसी वासुदेव यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सोमवार को यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के दफ्तर पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और इस फैसले को फ़ौरन वापस लिए जाने की मांग की।



प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरक्षण से छेड़छाड़ का यह फैसला गरीबों व पिछड़ों के खिलाफ है। सपा इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ लंबा आंदोलन चलाएगी। आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।


गौरतलब है कि यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने पिछले हफ्ते त्रिस्तरीय आरक्षण के फैसले में बदलाव कर दिया था। इसके तहत प्री-मेंस व इंटरव्यू में अलग-अलग आरक्षण के बजाय सिर्फ अंतिम रिजल्ट में ही आरक्षण देने का एलान किया था। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया था कि जो भी अभ्यर्थी जिस वर्ग में आरक्षण के लिए आवेदन करेगा, उसका सेलेक्शन उसी आरक्षण वर्ग में होगा और उसे जनरल की सीटों पर जगह नहीं मिल सकेगी।


यह भी पढ़ें:


सीएए का विरोध करने वालों को इलाहाबाद HC की फटाकर, प्रदर्शन की अनुमति देने से किया इन्कार

राम मंदिर ट्रस्ट का गठन होने संतों ने जताई खुशी, बोले- जल्द शुरू हो मंदिर निर्माण का कार्य