मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब को लेकर प्रदर्शन किया. कमिश्नरी चौक से कलेक्ट्रेट तक सपा समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला और अवैध शराब के खिलाफ हल्ला बोला. इस प्रदर्शन में मृतक के परिजन भी शामिल रहे. सपा नेताओं ने अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और कहा शहर में अवैध शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई इसका जिम्मेदार कौन है.


प्रशासन की नाक के नीचे बेची जा रही है शराब
सपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. बाराबंकी से लेकर सहारनपुर, हापुड़, बागपत से लेकर मेरठ तक अवैध शराब प्रशासन की नाक के नीचे बेची जा रही है. लेकिन, प्रशासन कार्रवाई करने की जगह ये बताने में जुटा है कि लोगों की मौत जहरीली शराब के पीने से नहीं हुई है.


जवाब दे आबकारी विभाग
सपा नेताओं ने कहा कि जिन लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हुई है वो सभी युवा थे. सभी अपने घर के इकलौते कमाने वाले थे. सभी गरीब परिवार के हैं, ऐसे में इनके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा. करोड़ों रुपए का टैक्स वसूलने वाला आबकारी विभाग चुप क्यों है, सामने आकर जबाब दे.


विपक्ष दे रहा है सियासी रंग
सपा से लेकर कांग्रेस तक हर विपक्षी दल जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को सियासी रंग देने में लगा है. यही वजह है कि मृतक के परिजनों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. बागपत से लेकर मेरठ तक जहरीली और अवैध शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. प्रशासन जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.


यह भी पढ़ें:



नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन गांजा बेचने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट का बेटा शामिल


सहारनपुर में शौहर ने बीवी पर चाकू से किए वार, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार