बागपत. जनपद में एक सप्ताह पूर्व शराब से हुई सात लोगों की मौत के मामले में पीड़ितों को मुआवजे समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुए. सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभयवीर यादव ने मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सपा कार्यकर्ताओं की मांगें पूरी करने का आश्वासन देते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट पर 5 लोगों को जाकर ज्ञापन देने की अनुमति दी गई है.


सात लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी


थाना चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव में 10 सितंबर को 6 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की निरोजपुर गांव में हुई मौत के मामले में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, सीबीसीआईडी जांच और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभयवीर यादव ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोलने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को अभयवीर यादव के फार्म हाउस पर भारी पुलिस बल तैनात कर नजरबंद कर लिया था और मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए.


इस दौरान सपा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जाने की जिद पर अड़ गए तो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, बहरहाल घंटों की जद्दोजहद के बाद अधिकारियों ने सपा नेता की मांगों को लेकर सोमवार तक का समय दिया है. सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नही हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.


ये भी पढ़ें.


देहरादून: तलाक के बाद भी बच्चों से मिलने आता था पवन, साले ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट


आगरा: 6 महीने बाद 21 सितंबर से ताजमहल का दीदार कर पाएंगे पर्यटक, इन नियमों का करना होगा पालन