मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पर प्रदर्शन किया. पार्टी ने प्रदेश में कोरोना किट की खरीदारी में हुई हेरफेर को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भी रोष जताया.


पार्टी का कहना है कि सरकार युवाओं को बेरोजगार कर रही है. इतना ही नहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी सरकार अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानूव व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.


सरकार हर मोर्चे पर फेल
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि चाहे कोरोना वैश्विक जैसी महामारी हो या फिर कानून व्यवस्था हो या फिर युवाओं को रोजगार देने की बात सभी स्तर पर सरकार फेल नजर आ रही है.


यही वजह है कि सरकार को जगाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी ने प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ताकि उनकी आवाज सरकार और राज्यपाल तक पहुच सके.


ये भी पढ़ें-


Taj Mahal Reopens: 6 महीने तक बंद रहने के बाद खुला ताज महल, चीनी टूरिस्ट ने किया सबसे पहले दीदार


यूपीः अब नहीं काटने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर, न करना होगा इंतजार, मोबाइल पर मिलेगी कोरोना रिपोर्ट