Samajwadi Party Meeting: उत्तर प्रदेश में जीत के बाद समाजवादी पार्टी ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई हैं. जिसमें सभी नवनिर्वांचित सांसदों को बुलाया गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक में सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे और संसदीय दल के नेता का भी चुनाव होगा. इस बीच सपा दफ्तर के आगे लगा एक पोस्टर चर्चा में आ गया है. इस पोस्ट पर लिखा है 'सबके श्री अखिलेश'


सपा दफ्तर के आगे से होर्डिंग अमेठी से सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव की ओर से लगवाई गई है, जिसमें जहां अखिलेश यादव को सबका नेता बताया गया है तो वहीं अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मात देने वाले सपा के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद की जीत का भी जिक्र किया गया है. 



सपा दफ्तर के आगे लगा पोस्टर
इस पोस्टर में ऊपर की ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लिखी हैं और नीचे एक तरफ सपा नेता जय सिंह यादव और दूसरी और अवधेश प्रसाद की तस्वीर लगी हुई है. इस पोस्टर पर बड़ा-बड़ा लिखा गया है, 'सबके श्री अखिलेश..अयोध्या के अवधेश'. सपा दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर को लेकर कई तरह के चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 


यूपी में इस बार समाजवादी पार्टी ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. सपा ने 37 लोकसभा सीटें जीतकर न सिर्फ बीजेपी को पछाड़ दिया है बल्कि वो प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर बीजेपी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी का नाम हैं और अब सपा तीसरे नंबर हैं. 


यूपी में बीजेपी की हार सपा की कामयाबी में अयोध्या की जगह सबसे ऊपर है. क्योंकि अयोध्या बीजेपी की सबसे बड़ी प्रयोगशाला थी. यहां सिर्फ़ राम मंदिर बल्कि एयरपोर्ट, रेलवे लाइन और हाईवे तक बनाए गए थे. अयोध्या में जितनी तेजी विकास किया गया था उसके बाद बीजेपी की हार होगी इसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था. लेकिन अखिलेश यादव ने जिस तरह यहां जातीय समीकरण को साधते हुए दलित चेहरे को मैदान में उतारा उसके आगे बीजेपी फेल हो गई और ये सीट सपा के खाते में चली गयी. अयोध्या में बीजेपी की हार सिर्फ यूपी ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसके बाद सपा और भी ज्यादा उत्साहित है.  


'दूसरे राज्य में शरण लेनी पड़ेगी क्या?' सुरक्षा में कटौती पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर