UP Assembly Election 2022 : सात दिसंबर को दबथुवा में संयुक्त रुप से होने वाली सपा और रालोद की परिवर्तन रैली होनी है. रैली के लिए दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मेरठ में डेरा डाल दिया. मेरठ पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जहां सपा के जिला कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में रैली के लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा की. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा संप्रदाय विशेष के लिए दिए गए विवादित बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना भी साधा. सपा और रालोद ने गठबंधन के बाद मेरठ की क्रांति धरा से चुनावी आगाज का ऐलान किया है. जिसके चलते सात दिसंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी संयुक्त रुप से परिवर्तन रैली करते हुए दबथुवा में जनता से मुखातिब होंगे.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मेरठ में की बैठक
अखिलेश और जयंत की रैली को सफल बनाने के लिए दोनों ही पार्टियों के नेता पिछले कई दिनों से जनसंपर्क में जुटे हैं. रैली की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शनिवार को मेरठ पहुंच गए. रैली समाप्त होने तक नरेश उत्तम पटेल अब मेरठ में ही रहेंगे. शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जेल चुंगी स्थित सपा के जिला कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें मुख्य रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, सपा नेता अतुल प्रधान, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, शहर विधायक रफीक अंसारी, सपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट सहित सपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. रैली की तैयारियों के विषय में चर्चा करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने परिवर्तन रैली के माध्यम से प्रदेश में बड़े परिवर्तन का दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता, किसान, व्यापारी और शोषित वर्ग के साथ भाजपा ने धोखा किया है. जिसका खामियाजा भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
डिप्टी सीएम पर कही ये बात
हाल ही में डिप्टी सीएम द्वारा केशव प्रसाद मौर्य द्वारा संप्रदाय विशेष को लेकर दिए गए विवादित बयान है. जिसपर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बढ़ते जनाधार को देख भाजपा के नेता बौखला गए हैं. इसी कारण नासमझी में इस प्रकार के बयान दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में सामाजिक विषमता को बढ़ाने का काम कर रही है. लेकिन सपा की सरकार आने के बाद प्रदेश के हर नागरिक को बराबरी का अधिकार मिलेगा.
ये भी पढ़ें-