Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में निजी एंबुलेंस में बीमार पति और भाई के सामने महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. जिससे हड़ंकप मच गया है. समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सपा ने आरोप लगाया कि यूपी महिला अपराध में नंबर वन बन गया है. 


समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को शेयर करते हुए पार्टी ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और आरोपी एंबुलेंस चालक और उसके साथी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  


सपा ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा- 'महिला अपराध में No.1 बीजेपी सरकार में एक और विचलित कर देने वाली वारदात! सिद्धार्थनगर में चलती एंबुलेंस में चालक व उसके साथी ने बीमार पति और भाई के सामने महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर ऑक्सीजन मास्क निकाल बीमार पति को एंबुलेंस से बाहर फेंका, हुई मौत, दरिंदों के खिलाफ हो कठोरतम करवाई.' 


ये मामला सिद्धार्थनगर का बताया जा रहा है. यहां के बांसी कोतवाली में रहने पीड़िता ने 28 अगस्त को बीमार पति को लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, पैसों की कमी के चलते उसने डॉक्टरों को पति का डिस्चार्ज ले लिया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पति को ले जाने के लिए निजी एंबुलेंस चालक का नंबर दे दिया. 


पति और भाई के सामने दुष्कर्म की कोशिश
महिला अपने 17 साल के भाई के साथ बीमार पति को एंबुलेंस से ले जा रही थी. तभी ड्राइवर ने महिला को आगे बैठने को कहा. उसने कहा कि अगर वो आगे बैठ जाएगी तो पुलिस वाले उसे परेशान नहीं करेंगे. महिला जब आगे चली गई तो ड्राइवर और उसके साथी ने महिला से साथ दुष्कर्म की कोशिश की. 


जब आरोपी इसमें सफल नहीं हो पाए, तो उन्होंने महिला से मारपीट की और उन्हें गाड़ी से उतार दिया. यही नहीं आरोपी उनके पैसे, गहने और मोबाइल फ़ोन तक लूटकर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के बीमार पति के मुंह से आक्सीजन का मास्क भी निकाल दिया. जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. 


UP Politics: 'सत्ता के लालच में कुछ भी...', अजय राय का सीएम योगी को लेकरपर बड़ा बयान