Sultanpur Encounter: उन्नाव के सुल्तानपुर में हुई डकैती मामले में एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में मारा गया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. अनुज प्रताप भी भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई लूट में शामिल था. इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के उदयवीर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपना परिसेप्शन ठीक करने के लिए एनकाउंटर किया है. 


सपा नेता ने कहा- "आम तौर पर कोई भी अपराध होता है तो जो मुख्य अपराधी हैं वो सरेंडर कर दे रहे है जो उनके चेले है, छोटे-मोटे अपराधी हैं वो या तो सरेंडर कर देते हैं या भाग जाते हैं. जिन पर तीस 40 मुकदमें हैं, जो गैंग को लीड कर रहे हैं वो  बाकायदा सरेंडर करके जेल में आराम कर रहे हैं और यह छोटे-मोटे अपराधी यही घूम रहे हैं कि पुलिस आए हम को मार दें." 


सपा ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि हमने और परिजनों ने यह कहा कि पुलिस ने अपना परसेप्शन ठीक करने के लिए यह हत्याएं की हैं, ऐसी हमारी आशंका और जो परिस्थितियां कह रही हैं वह भी यही कह रही हैं. सपा नेता ने सवाल किया कि उस अपराधी पर कितने दिन पहले एक लाख का इनाम घोषित हुआ था? 2 दिन पहले इनाम घोषित करके इस तरीके की कार्रवाई हुई. जिस पर 6 मुकदमे हैं वह बड़ा अपराधी है और जिस पर 40 मुकदमे वह छोटा अपराधी है.


समाजवादी पार्टी इस एनकाउंटर पर भी सवाल उठा रही है. सपा का कहना है कि मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद उठे सवालों के बाद पुलिस की छवि को बचाने के लिए ये एनकाउंटर किया गया है. 


उन्होंने कहा कि जब से योगी की सरकार बनी है उसके पहले कब डकैती पड़ी थी बताइए. योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही प्रदेश में बड़ी डकैतियां हुई हैं. अगर अपराधी सब भाग गए है तो अपराध कर कौन रहा है? जो डकैती हो रही है वो योगी आदित्यनाथ के दावों के ऊपर तमाचा है. क्या जो कहानी बताई गई है क्या वह सच्ची है? एनकाउंटर जो है वह घटना है. 


डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि ये मुठभेड़ आज सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में हुई. इस मुठभेड़ में एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल बदमाश की शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में की गई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


'तिरुपति प्रसाद विवाद: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 'यूपी में बिकने वाले घी की भी हो जांच'