UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी किया चुनावी गीत- 'यूपी में खेला होइबे, खदेड़ा होइबे'
UP Election: समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर चुनावी कैंपने सॉन्ग लॉन्च किया गया है. इसका टाइटल 'यूपी में खेला होइबे, खदेड़ा होइबे' रखा है. निशाने पर बीजेपी की सरकार है.
चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के गीत और नारे माहौल बनाने का काम करते हैं. यूपी चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी समाजवादी पार्टी ने अपना गीत लॉन्च कर दिया है. इस गीत का शीर्षक 'यूपी में खेला होईबे, खदेड़ा होइबे' है. शीर्षक से ही साफ है कि यूपी में 'खेला होने' की बात कही गई है. ये पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनावी स्लोगन 'खेला होबे' से मिलता जुलता है. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया गया है.
'बीजेपी मुंह के बल गिरेगी'
समाजवादी पार्टी की इस चुनावी गीत में करारा निशाना बीजेपी की सरकार पर साधा गया है. इसमें कहा गया है कि इस बार बीजेपी मुंह के बल गिर जाएगी और अंत में सारा झमेला खत्म हो जाएगा. वीडियो सॉन्ग में अखिलेश यादव की रैली और उसमें लोगों की भीड़ को दिखाया गया है और ये बताने की कोशिश की गई है कि इस बार जनता समाजवादी पार्टी के साथ है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 26, 2021
कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया
वीडियो गीत में अखिलेश यादव लैपटॉप बांटते हुए देखे जा सकते हैं. गीत में कहा गया है कि जोर जबरदस्ती अब नहीं चलेगी और न ही तानाशाही चलेगी. महंगाई की मार का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के दौरान ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे को भी वीडियो सॉन्ग में दिखाया गया है.
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- अंबेडकरवादी और समाजवादी मिलकर करेंगे बीजेपी का सफाया