Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी ने अपनी सांगठनिक स्थिति को और दुरुस्त करने के लिए कई प्रभारियों की नई सूची जारी की है. सपा के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, समाजवादी लोहिया वाहिनी की यूपी इकाई की कार्यकारिणी, समाजवादी युवजन सभा की जिला और महानगर अध्यक्षों, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महासचिव, प्रमुख महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव, और प्रदेश कार्यकारिणी को लिस्ट जारी की गई है. 


समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी की यूपी इकाई के अध्यक्ष राम करन निर्मल ने राज्य की कार्यकारिणी और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला और महानगरों के अध्यक्षों की सूची जारी की है. 


UP Politics: राज्यसभा चुनाव में PDA हुआ फेल? लोकसभा चुनाव से पहले अभी होगी एक और अग्नि परीक्षा!





63 सीटों पर सपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव
इसके अलावा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की है. दीगर है कि समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस के साथ भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के तहत साथ चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग भी हो गई है. 





चंद्रशेखर पर क्या होगा सपा का रुख?
यूपी की 80 सीटों में से 63 पर समाजवादी पार्टी और 17 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा कहा गया है कि अगर छोटे दलों ने सीट मांगी तो उन्हें सपा के कोटे से हिस्सा दिया जाएगा. दावा है कि आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रेशेखर भी इसी अलायंस के तहत नगीना सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.