UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए सपा ने 10 उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार
UP Elections: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में गोमती यादव, पूजा शुक्ला, अनुराग भदौरिया समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में गोमती यादव, पूजा शुक्ला, अनुराग भदौरिया समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी ने उन्नाव की बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी, लखनऊ की बक्शी का तालाब सीट से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ कैंट से राजू गांधी, रायबरेली की बछरावां सीट से श्याम सुंदर भारती, सुल्तानपुर की इसौली सीट से ताहिर खान और बांदा की बबेरू सीट से विशंभर यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इन उम्मीदवारों के नाम पर भी डालें नजर
कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्तान, बदायूं विधानसभा सीट से रईस अहमद, सीतापुर की सिधौली सीट से हरगोविंद भार्गव, कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से प्रभाकर पांडेय, कानपुर नगर की कानपुर कैंट सीट से मो. हसन रूमी और बांदा विधानसभा सीट से मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें :-