UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नादिरा सुल्तान, रईस अहमद, हरगोविंद भार्गव समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.


समाजवादी पार्टी ने कासगंज की पटियाली विधानसभा से नादिरा सुल्तान, बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर की सिधौली से हरगोविंद भार्गव, लखनऊ की मलिहाबाद से सुशीला सरोज, मोहनलालगंज से अम्बरीश पुष्कर, कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से प्रभाकर पांडेय, कानपुर नगर के कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी और बांदा से मंजुला सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.



सपा की तीसरी सूची में इन नामों को मिली जगह


इस लिस्ट में देवरिया के पथर देवा से भ्रमसंकर त्रिपठी, मऊ के घोषी से दारा सिंह चौहान, बलिया के बांसडीह से रामगोविंद चौधरी, जौनपुर के शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई, कौशाम्बी के चहल से पूजा पाल और दरिबाद से अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया गया है. इसेक अलावा फैजाबाद के गुसाई गंज से अभय सिंह, अंबेडकर नगर के कटेरी से लालजी वर्मा और इटावा से माता प्रसाद पांडे को टिकट दिया गया है.


10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...


Weather Update: यूपी और हरियाणा में अगले 24 घंटे में कोल्ड डे तो दिल्ली में भी पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, कोहरे का भी दिखेगा प्रकोप