संभल मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट, माता प्रसाद पांडेय का आरोप- पुलिस ने ज्यादती की
उत्तर प्रदेश स्थित संभल में बीते साल 2024 नवंबर में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी चीफ अखिलेश यादव को सौंप दी है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया था. अब इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंप दी गई है. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अखिलेश को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा वालों ने दंगा जानबूझकर करवाया. भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर सर्वे की टीम गई. भाजपा अपनी रोटी सेंक रही है. साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया गया.
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि 24 नंवबर को हुआ सर्वे बिना की वार्ता के किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ उद्दंड कार्यकर्ता भी उनके साथ थे. यह जानबूझकर के सुनियोजित ढंग से 24 नवंबर को सर्वे कराया ताकि दंगा करा सकें.
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि संभल के अधिकारियों से जब हमने पूछा कि दोबारा सर्वे के लिए क्यों गए तो हमें जवाब मिला कि कुछ और जानकारी इकट्ठा करनी थी. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को जब लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए तो पुलिस ने न तो टियर गैस दागा न लोगों को चेतावनी दी. सीधे फायरिंग की.
योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव बोले- BJP के दो पलड़े, एक PDA के खिलाफ, दूसरा भ्रष्टाचार
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हमने सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये दिया. मौके पर डीएम और एसपी भी आ गए. उन्होंने भी अपनी बात रखी. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार डीएम और एसपी ने कहा कि गोली हमारी नहीं है. गोली इन्हीं लोगों ने आपस में चलाया.
नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मालगोदाम में जब्त कर के रखे गए कट्टे को ऐसी घटना के वक्त ले जाते हैं. सपा नेता ने कहा कि एक साज़िश के तहत काम किया गया. लोग प्रशासन की गोली से लोग मरे. अधिकारियों पर क्या दबाव है समझ में नहीं आता अभी भी वहां पर दबाव में काम हो रहा है.