UP News: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्ष अभी के बिखरा हुआ नजर आने लगा है. हालांकि अभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में काफी वक्त है, लेकिन इससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) हो रहे हैं. इस लिहाज से बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की परीक्षा विधानसभा चुनाव में भी होगी. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बीएसपी (BSP), जेडीयू (JDU) और राजद (RJD) सब अलग-थलग पड़े नजर आ रहे हैं. 


लेकिन अगर देखा जाए तो अभी विधानसभा चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ नजर आ रहा है. पहले बात यूपी की करते हैं. बीएसपी चीफ मायावती ने बीते दिनों लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेस की थी. तब उन्होंने कहा था कि इस साल नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर आगामी लोकसभा चुनाव में बीएसपी किसी से गठबंधन नहीं करेगी. जिसके बाद यूपी में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के एक होने की संभावना खत्म हो गई. 


UP Politics: 'पूर्वांचल में बिना सुभासपा के बीजेपी जीत ही नहीं सकती', ओम प्रकाश राजभर के बेटे का दावा


इन राज्यों में बिखरा विपक्ष
अब बात यूपी की सीमा से लेकर राज्य मध्य प्रदेश की करते हैं. इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा. लेकिन बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होकर लड़ने की मुहीम को यहां भी झटका लग चुका है. एमपी में सपा ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. सपा के एमपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने ये एलान बीते दिनों किया था. 


नागालैंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. लेकिन बिहार में भी राजनीति पारा चढ़ा हुआ है. दरअसल, वजह ये है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है लेकिन बिहार से बाहर जेडीयू और आरजेडी साथ नहीं हैं. दोनों पार्टियों ने नागालैंड में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी पहले भी नागालैंड में अपना प्रत्याशी उतार चुकी है. मेश कुशवाहा ने कहा कि हम नागालैंड चुनाव लड़ेंगे.