UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने पीएफआई (PFI) पर बैन को लेकर एक बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है. सपा सांसद से जब पीएफआई बैन (PFI Ban) पर सवाल हुआ तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि पीएफआई पर बैन हो सकता है तो आरएसएस (RSS) पर क्यों नहीं हो सकता है. 


सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क से जब पीएफआई बैन को लेकर सवाल हुआ तो वे आरएसएस पर भड़क गए. उन्होंने कहा, 'पीएफआई पर बैन हो सकता है तो आरएसएस पर क्यों नहीं. आरएसएस मुसलमानों पर जुल्म और ज्यादती कर रही है. आरएसएस ने धर्म संसद बनाकर मुस्लिमों के कत्लेआम का एलान किया था. सरकार अगर बिना वजह के सियासी पार्टी पीएफआई पर बैन लगा सकती है, तो सरकार आरएसएस पर भी बैन लगाए.'



पहले भी दिया था बयान
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब वे पीएफआई पर बयान देकर चर्चा में आए हैं. इससे पहले भी उन्होंने कहा था, "पीएफआई पढ़े लिखों का संगठन है, पढ़े-लिखों की पार्टी है. मुसलमानों को रिप्रजेंट करती है. मुसलमानों पर होने वाली ज्यादती पर खड़ी होती है, इसलिए बैन कर दिया गया है. हमने पीएफआई की कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं देखी है. जांच एजेंसियां किसी को भी इनवालव कर देती है."


तब सपा सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "मुसलमानों संग जुल्म-ज्यादती करने वाली आरएसएस पर बैन क्यों नहीं लगाया? आरएसएस ने मुसलमानों के खिलाफ फर्जी कार्रवाई और जुल्म किया है. हमारे रसूल के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?" बता दें कि केन्द्र सरकार ने देशभर में पीएफआई के आतंकी गतिविधियों में लगातार सक्रियता के सबूत मिलने के बाद संगठन को बैन कर दिया है. केंद्र सरकार ने पीएफआई को पांच सालों के लिए बैन किया है.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर बोले- 'कौन ऐसा नेता होगा जो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हो'