UP News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की तारीफ की है. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि देश को मायावती की जरूरत है और उन्होंने अपनी कौम के लिए बहुत काम किया है. अब सपा सांसद के बयान पर बीएसपी के ओर से प्रतिक्रिया आई है. बीएसपी नेता आकाश आनंद (Akash Anand) ने प्रतिक्रिया दी है.


सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बयान का जिक्र करते हुए आकाश आनंद ने ट्वीट कर लिखा, "सपा सांसद के आदरणीय मायावती के बारे में रखे विचार हर दल के लोगों की राय हैं. बहन ने ना सिर्फ दलित समाज बल्कि मुस्लिमों और ओबीसी समाज के साथ-साथ समाज के हर तबके का विकास किया है."




उन्होंने आगे लिखा, "उत्तरप्रदेश की जनता ही नहीं आज विपक्ष भी आदरणीय मायावती के अनुशासित नेतृत्व और सर्वसमाज की हितकारी नीतियों को समझ चुका है. समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन देने वाली, बाबासाहेब के विचारों को अग्रसर करने वाली आदरणीय मायावती के साथ प्रदेश की जनता यकीन के साथ खड़ी है."




Lok Sabha Elections: खोई जमीन पाने के लिए बसपा ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ता सम्मेलन से गांव-गांव पहुंचने का लक्ष्य


क्या बोले सपा सांसद?
जबकि इससे पहले बर्क ने कहा था, "मैं भी उनकी पार्टी में रह चुका हूं, मैं चुनाव जीता था और सपा हार गई थी. मायावती ने अपनी बिरादरी के लिए जमकर काम किया है. मायावती एक शख्सियत हैं, उनकी देश को जरूरत है और ओबीसी पर जुल्म ज्यादती रोकने के लिए मायावती की जरूरत है."


हालांकि सूत्रों का दावा है कि बर्क की सपा से बेरुखी की वजह ये तो नहीं कि अखिलेश यादव ने कई बार के सांसद बर्क की जगह लोकसभा में सपा का नेता सदन मुरादाबाद के सांसद डॉ एस टी हसन को जो बना दिया है. जबकि एसटी हसन पहली बार सांसद बने हैं और बर्क कई बार से सांसद हैं. इसके अलावा बर्क यूपी में मंत्री भी रह चुके हैं.