UP Politics: ब्रिटेन (Britain) में भारतीय मूल के नागरिक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में अल्पसंख्यक समाज को लेकर बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब इस बयानबाजी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) का नाम भी जुड़ गया है. सपा सांसद ने अपने बयान के जरिए एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की मांग का समर्थन किया है.
ओवैसी ने अपने बयान में कहा था, "सबका साथ, सबका विकास सिर्फ एक जुमला है. जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इंशाअलल्लाह एक हिजाब पहनने वाली लड़की मेरे जीवित रहते या मेरे जीवन के बाद भारत की प्रधानमंत्री बनेगी." एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा, "हिजाब से हलाल और हमारी दाढ़ी तक...ये सारी चीजें बीजेपी के लिए खतरा हैं."
क्या बोले सपा सांसद?
अब इस मामले में सपा सांसद बर्क ने अपने बयान में कहा है, "भारत में भी अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. हमारे देश में भी लोकतंत्र है. जैसे ब्रिटेन में हुआ है, वैसे ही अल्पसंख्यक और शिक्षित व्यक्ति जो देश चलाने की काबिलियत रखता हो, उसे प्रधानमंत्री बनना चाहिए." ओवैसी और शशि थरूर के अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी अल्पसंख्यक पीएम को लेकर बयान दिया है.
दरअसल, ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद भारत में अल्पसंख्यक मांग तेज हो गई है. इसस पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा था, "अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेन के लोगों ने दुनिया में बहुत ही दुर्लभ काम किया है, अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है. जैसा कि हम भारतीय, ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं, आइए ईमानदारी से पूछें; क्या यहां ऐसा हो सकता है?"