यूपी प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा की ओर से बड़ी खबर सामने आई है. पार्टी को मिले चंदे की रिपोर्ट को लेकर यह जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी को 50 लाख रुपये से अधिक का चंदा मिला है.


समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट


समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपी वित्तीय वर्ष 2020-21 की अपनी रिपोर्ट में 50.44 लाख रुपये का चंदा दिखाया है. अपनी रिपोर्ट में पार्टी ने कहा कि उसे 50,44,101 रुपये का चंदा मिला है. 


UP News: सपा छोड़कर निषाद पार्टी में शामिल हुए संजय कश्यप समेत दो लोग गिरफ्तार, जानें क्या है वजह?


पार्टी ने निर्वाचन आयोग को सौंपी वित्त वर्ष 2020-21 की अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. पार्टी ने कहा कि उसे 50,44,101 रुपये चंदे के रूप में मिला है. पार्टी ने कहा कि उसे व्यक्तियों एवं निकायों से ये चंदा मिला है.


बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से आयोग यह रिपोर्ट 11 मार्च को सौंपी गई थी. बता दें कि सपा अखिलेश यादव की अगुवाई वाली पार्टी है.


यूपी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कुल 403 सीटों में से सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं, उसका वोट शेयर बढ़कर 36 फीसदी पर पहुंच गया है. इसमें 32 फीसदी से अधिक वोट सपा को मिले हैं. वहीं बीजेपी का वोट शेयर साल 2017 के मुकाबले 2 फीसदी बढ़कर 41.29 फीसदी पर पहुंच गया है. 


इसे भी पढ़ें:


यूपी चुनाव में हार के बाद शिवपाल यादव ने सपा के संगठन पर उठाए सवाल, MLC चुनाव पर कही ये बात