Udhayanidhi On Sanatan: तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से की थी. जिसे लेकर अब सियासत काफी गर्म हो गई है. उदयनिधि की इस टिपप्णी पर कांग्रेस के किनारा करने के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपने हाथी पीछे खींच लिए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद का कहना है कि 'समाजवादी पार्टी उदयनिधि स्टालिन के बयान से सहमत नहीं है.'


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने एक वीडियो रिलीज कर कहा कि 'आदरणीय डिंपल यादव ने कहा कि सनातन धर्म महान है, वह प्यार और मोहब्बत से जीना सिखाता है. सबको साथ लेकर चलना सिखाता है. जहां तक उदयनिधि स्टालिन के बयान की बात करें तो समाजवादी पार्टी उनके धर्म पर दिए गए बयान से सहमत नहीं है. क्योंकी समाजवादी पार्टी का स्पष्ट मत है कि राजनीतिक दलों को बेरोजगारी, महंगाई, किसान और मजदूर के मुद्दे पर बात करें.'


उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस ने भी किया किनारा


फिलहाल तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए इसकी तुलना 'मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया' से की थी. जिसके बाद राजनीतिक माहौल गरमाता देख कांग्रेस ने भी इस मामले में अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का रुख एकदम साफ है और हम किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में विश्वास नहीं रखते हैं और हम किसी  के बयान की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकते हैं. 


बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर उठाए सवाल


वहीं सनातन धर्म पर दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या विपक्षी पार्टियां एक होकर सनातन धर्म को खत्म करने के लिए गठबंधन बना रहे हैं. वहीं हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियां और लोग पीएम मोदी और बीजेपी से लड़ने के बजाए 'सनातन धर्म' से लड़ रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य 'सनातन धर्म' को खत्म करना है.


इसे भी पढ़ें:
UP News: प्रशासन की अनदेखी से नहीं बनी 10 महीने से टूटी पुलिया, अब धरने पर बैठे बीजेपी विधायक