UP Politics: सपा MLA पल्लवी पटेल ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन, कहा- 'अच्छा कदम है, समर्थन होना चाहिए'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सिराथू (Sirathu) से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने अनुच्छेद 370 (Article 370) का हटाने का समर्थन किया है. उन्होंने ये बयान गोंडा में दिया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक और अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने अनुच्छेद 370 का हटाने का समर्थन किया है. सपा विधायक रविवार को गोंडा (Gonda) पहुंचीं. वहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas Row) पर भी बयान दिया.
अनुच्छेद 370 हटने का समर्थन करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, "अगर 370 हटने से लोगों के जीवन में बेहतरी आई है तो यह अच्छा कदम है. यह सरकार का अच्छा कदम है. इसका समर्थन होना चाहिए." जबकि इस साल के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "2023 का आम बजट चुनावी बजट है. शिक्षा और रोजगार की बात बजट में नहीं की गई है." जब उनसे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को यात्रा से उनको प्यार और सम्मान मिला है. 2024 के आम चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस को होगा."
Watch: 'रामचरितमानस को मैं नहीं मानती, हम करेंगे आंदोलन', सपा से विधायक पल्लवी पटेल की चेतावनी
तुलसीदास को बताया अनुवादक
वहीं रामचरितमानस विवाद पर बोलते हुए सपा विधायक ने कहा, "तुलसीदास रामायण के महज अनुवादक हैं. मैं तुलसीदास को नहीं मानती हूं. वे संत नहीं एक अनुवादक हैं. रामायण के कई वॉल्यूम हैं और मानस में तुलसी के निजी विचार हैं. मैंने रामचरितमानस नहीं पढ़ा और न मैं मानती हूं. मैं साकार ब्रह्म और मूर्ति पूजन में विश्वास रखती हूं. किसी एक पंक्ति को हटाने से बात नहीं बनेगी. शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाना है तो बड़े आंदोलन की जरूरत है."
सपा विधायक ने कहा, "मैं आंदोलन करूंगी, जिससे शूद्र को लेकर विचार बदले." जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी पर कहा, "बीजेपी में रहते हुए उन्हें विरोध करना चाहिए था. लेकिन बिगाड़ के डर से ईमान की बात न करना ठीक नहीं है. उस वक्त वे बीजेपी के साथ थे. अगर उनको इतना बुरा लगा था तो नैतिकता के आधार पर पार्टी का साथ छोड़ देना चाहिए था, तब तो विरोध नहीं आया."