UP Politics: राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फिर साथ लाने का प्रयास कर रहीं हैं पल्लवी पटेल? अब BJP की बढ़ेगी चुनौती!
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के एक बयान ने यूपी में नई सियासी हलचल पैदा कर दी है. इसके बीजेपी (BJP) की चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं.
![UP Politics: राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फिर साथ लाने का प्रयास कर रहीं हैं पल्लवी पटेल? अब BJP की बढ़ेगी चुनौती! Samajwadi Party Sirathu MLA Pallavi Patel try to bring Akhilesh Yadav and Congress MP Rahul Gandhi together against BJP UP Politics: राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फिर साथ लाने का प्रयास कर रहीं हैं पल्लवी पटेल? अब BJP की बढ़ेगी चुनौती!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/f93630c30e3b311edabf7ada93a5b4ce1672284161922369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने नई अटकलें शुरू कर दी है. अपना दल- कमेरावादी (Apna Dal- Kamerawadi) नेता पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस (Congess) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं बीजेपी (BJP) के लिए चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं.
महापंचायत के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव को साथ लाने पर पल्लवी पटेल से सवाल किया गया. जिसके बाद सपा विधायक ने कहा, "मैं पूरा प्रयास करूंगी कि मेरे दोनों बड़े भाई फिर से साथ आएं. मैं प्रियंका गांधी से भी बात करूंगी. मैं इस बात से प्रभावित हूं कि जब कांग्रेस एक ऐसे हालत में थी तो राहुल गांधी ने पूरे भारत की यात्रा करके अपने आपको लोगों के कनेक्ट किया है. ये काफी प्रशंसा के योग्य है."
कांग्रेस और राहुल गांधी पर खुलकर रखी अपनी बात
वहीं कांग्रेस को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो पल्लवी पटेल ने आगे कहा, "उनकी पार्टी तो जुड़ गई और लोगों के बीच में कांग्रेस को लेकर एक उदासीनता थी. इसके बजाए लोग कांग्रेस से अब बहुत आशा रख रहे हैं. उनके सड़कों पर चलने से बहुत कनेक्टिविटी महसूस हो रही है. कांग्रेस को इसका फायदा 2024 में मिलेगा."
सपा विधायक ने मैनपुरी में प्रचार के लिए नहीं बुलाए जाने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "मुझे सपा के ओर से कॉल आई थी. मैंने कहा था कि वहां जब मेरी आवश्यकता हो तब मुझे बुलाएं. शायद मेरी उनको आवश्यकता वहां पर नहीं लगी. मुझे लगता है कि जहां पर भी उन्हें मेरी आवश्यकता लगती है वे मुझे आगे कि पंक्ति में रखते हैं. मुझे कभी कोई कष्ट नहीं रहा है, क्योंकि अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम को हराने के लिए केवल मेरे ऊपर दांव लगाया था."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)