Etawah News: इटावा (Etawah) सपा से निष्कासित की गई महिला प्रवक्ता रोली मिश्रा और प्रज्ञा सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अशोक यादव ने बात करते हुए कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की विचारधारा के खिलाफ नहीं जा सकते. पार्टी के संविधान से अलग हटकर पार्टी लाइन से अलग हटकर उन्होंने स्वामी प्रसाद के खिलाफ जो बोला है इसलिए उनपर कार्यवाही हुई और यह कार्यवाही जरूरी भी थी, नहीं तो जो चाहे वैसा बोलता रहता.


इसी के साथ पूर्व मंत्री अशोक यादव ने कहा कि जब स्वामी प्रसाद को राष्ट्रीय महासचिव का पद देकर सम्मान दिया है, तो इसका मतलब था कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बात से पार्टी सहमत है आज जो वो कहेंगे, उसे पार्टी लाइन द्वारा माना जाएगा. आज की तारीख में स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध नहीं करना चाहिए. अगर वो कह रहे है कि यह चौपाई गलत है तो गलत है इसलिए इस चौपाई को हटा देना चाहिए. 


'हम पार्टी लाइन से हटकर नहीं बोल सकते'
इटावा में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे अशोक यादव ने समाजवादी पार्टी से निकाली गई दो महिला प्रवक्ताओं को लेकर कहा कि जिस तरह पार्टी में जुड़ने से पहले हमें पार्टी का संविधान पढ़ाया जाता है. उसके बाद हम पार्टी लाइन से अलग हटकर नहीं बोल सकते, लेकिन जिस तरह दोनों महिला प्रवक्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बयानबाजी की और राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव की भावनाओं को ठेस पहुंच गया. उसी को लेकर दोनों महिला प्रवक्ताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है.  


सपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि रामचरितमानस को लेकर जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था तब वह केवल पार्टी में एमएलसी थे, लेकिन राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद वह पार्टी के बड़े पद पर आ गए हैं. उसके बाद भी लगातार राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ बयानबाजी करना निंदनीय था. इसलिए उनके खिलाफ भारतीय निष्कासन की कार्रवाई की गई है. 


मुख्यमंत्री योगी के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि हम गर्व से कहते है कि हम हिंदू है, सैफई में राम भक्त हनुमान जी की बहुत बड़ी प्रतिमा लगी हुई है, लेकिन हम हिंदूवादी होने का दिखावा नहीं करते जिस तरह मुख्यमंत्री ने हिंदू राष्ट्र की बात कही है. हमारा देश कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता क्योंकि इस देश की आजादी में सभी जाति धर्म के लोगो ने हिस्सा लिया था और जहां भी धर्म के नाम पर देश बने हैं वो बर्बाद हो गए है. इसका जीता जागता उदाहरण पाकिस्तान है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत