Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी द्वारा सपा के लाल टोपी पर दिए गए बयान पर सपा प्रवक्ता मनोज काका और सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान सामने आया है.


सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि बीजेपी बताए कि महिला पहलवानों केयौन उत्पीड़न के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह वह किस दल में हैं. कुलदीप सिंगर जिनकी सदस्यता बलात्कार के आरोप में चली गई वह किस दल में हैं. भाजपा के दूसरे विधायक जिनकी सदस्यता बलात्कार के आरोप में सजा होने पर चली गई वह किस दल में हैं. चिन्मयानंद वह किस दल में है, बलात्कार के आरोपियों की सजा किस दल के लोगों ने माफ की है और किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले वह किस दल में हैं. बीएचयू के आरोपी वो किस दल में हैं. समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाने से भारतीय जनता पार्टी के ना पाप छुप जाएंगे और ना जन विरोधी काम छुप पाएंगे, लाल टोपी संघर्ष की निशानी है और लाल टोपी समाजवादियों की निशानी है.


सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सीएम योगी के इस बयान को लेकर कहा कि आज जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया सबसे पहले तो उसे पर यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस ने यह देखा होगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जेहन में और उनके हृदय में राजनीतिक विरोधियों के लिए कितना विष भरा है. जिस उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अराजकता है, इस समय उनको पढ़ना चाहिए एनसीआरबी के जो आंकड़े आए हैं. 


बीजेपी को लाल टोपी से इतनी नफरत क्यों


सपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर इस देश में सबसे अधिक कहीं कस्टडी मौत हो रही है थाने में तो उत्तर प्रदेश में है. महिलाओं के प्रति सबसे ज्यादा कहीं अपराध है तो वह उत्तर प्रदेश में, बेटियों के प्रति सबसे ज्यादा कहीं अपराध हैं तो वह उत्तर प्रदेश में हैं. आत्महत्याएं सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में, दलितों के खिलाफ अपराध सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अराजक कौन. बीजेपी के गुंडे थानों में जा रहे हैं और बीजेपी ये बताए कि उसे लाल टोपी से इतनी नफरत क्यों है. बीजेपी इस समय घबराई हुई और सीएम योगी यूपी में हो रहे अपराधों से अनभिज्ञ है. बीजेपी का फड़फड़ाना इस समय अधिक इसलिए हो रहा है, क्योंकि वह जान रहे हैं कि आने वाले समय में यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी बुरी तरह से हारेगी. क्योंकि नौजवान पेपर लीक से परेशान है और महिलाओं की सुरक्षा नहीं है. यह मुख्यमंत्री भाव नहीं भय पैदा करते हैं और ऐसे मुख्यमंत्री से यूपी की जनता निजात पाना चाहती है.


सपा के कारनामों से हर कोई परिचित- सीएम योगी


बता दें कि कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने आज गुरुवार (29 अगस्त) गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है. पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है. सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं. सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी. इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग है.


साइबर अपराधियों की नई तरकीब, अश्लील फर्जी वीडियो और फोटो बनाकर महिला से ठगे 64 हजार रुपये