'BJP का हारना तय, किस्तों में हारे...', वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र कर सपा नेता का चौंकाने वाला दावा
UP News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रध्वज फहराकर देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वन नेशन, वन इलेक्शन का जिक्र किया था.
Lucknow News: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में 8 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में जबकि हरियाणा में एक ही चरण में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं इन राज्यों के चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र कर बीजेपी की हार का दावा किया है.
सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-"कल ही वन नेशन वन इलेक्शन की बात भाजपा बोल रही थी लेकिन आज चार नहीं दो राज्यो के चुनाव की तारीख़ घोषित हुई !!भाजपा का हारना तय है किस्तों में हारे या एक साथ हारे हारना तय है!!" हालांकि जिन दो राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर सपा का कोई भी वजूद नहीं है, नहीं पार्टी का किसी के साथ इन दोनों राज्यों में गठबंधन है.
बता दें कि गुरुवार (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रध्वज फहराकर देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वन नेशन, वन इलेक्शन का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए देश को आगे आना होगा, बार-बार आने वाले चुनाव इस देश की प्रगति में रुकावट उत्पन्न करते हैं. आज कोई भी योजनाओं को चुनाव के साथ जोड़ना आसान हो गया है. क्योंकि हर 3 महीने 6 महीने बाद चुनाव होते हैं. हर काम को चुनाव के रंग से रंग दिया गया है इसलिए देश ने व्यापक चर्चा की है.
हरियाणा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है और इस सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 के नवंबर-दिसंबर में पांच चरणों में हुआ था. तब यह एक राज्य था और लद्दाख इसका हिस्सा था.
कोलकाता रेप-मर्डर मामले का यूपी में भी असर, डॉक्टर्स ने किया हड़ताल का ऐलान