UP Elections: चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी और कांग्रेस दोनों छोटी-बड़ी बहन है
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, 'हमारे नेता मुलायम सिंह ने यूपी से कांग्रेस को भगाया था. तो क्या हम बीजेपी को भगा नहीं सकते हैं. '

चित्रकूट: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मंगलवार को किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रैपुरा और कर्वी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि भारत के आजाद हुए 75 साल बीत चुके हैं और 75 साल की आजादी में सबसे ज्यादा गरीब किसान हुआ है. चुनाव आते ही किसानों के तरक्की की बातें सभी लोग करते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों छोटी-बड़ी बहन है. हमारे पुरखों ने अंग्रेज को भगाया था. हमारे नेता मुलायम सिंह ने यूपी से कांग्रेस को भगाया था. तो क्या हम बीजेपी को भगा नहीं सकते हैं. बीजेपी के नेताओं ने किसानों के ऊपर गाड़ी दौड़ा दबाकर मार डाला धरना करने वाले किसानों को बीजेपी गुंडा और खालिस्तानी बता कर अपमानित कर रही है. बीजेपी दोहरे चरित्र की पार्टी है.'
उन्होंने आगे कहा, '2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जमानत तक जब्त हो जाएगी. हमारे नेता अखिलेश यादव गरीबों के नेता हैं और पार्टी गरीब वंचित लोगों की पार्टी है. इसलिए 2022 में समाजवादी पार्टी का बटन दबाकर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें.'
बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना तय है. इससे पहले सियासत तेज हो गई है. सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें-
Kayakalp Yojana: योगी सरकार ने शुरू की कायाकल्प योजना, कान्वेंट की तरह चमकेंगे सरकारी स्कूल
आवास मिलने की खुशी में छलके मुस्लिम महिला आंसू, पीएम मोदी को दिया 100 वर्ष जीने का आशीर्वाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

