UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं, पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं जल्द ही एसपी के उम्मीदवारों की सूची आ सकती हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही बताया कि अखिलेश यादव इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगे?
कब आएगी एसपी के उम्मीदवारों की लिस्ट?
समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी कर रही है इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि सभी सहयोगी दलों की बैठक पार्टी कार्यालय में बुलाई गई हैं. आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बीजेपी में भगदड़ मचने वाली हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक दर्जन विधायक समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं.
कहां से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव?
वहीं जब उनसे अखिलेश यादव और गठबंधन के बड़े नेताओं के चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो नरेश उत्तम ने कहा कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेगे इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. सभी दलों की होने वाली बैठक में इस बात का फैसला लिया जाएगा कि गठबंधन के बड़े नेता चुनाव लड़ेंगे या नहीं. दूसरी तरफ बीजेपी में भी उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा जारी हैं.