UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा ने एक वायरल ऑडियो के मामले में गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. राम सिंह राणा का कहना है कि वायरल ऑडियो में उनकी किसी व्यक्ति से बातचीत बता कर अनर्गल बातें कही गई हैं. उन्होंने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इनकार करते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
राम सिंह राणा का कहना है कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों उनके नाम से कुछ लोगों ने एक ऑडियो वायरल किया है जिससे इनका कोई लेना देना नहीं है. यह ऑडियो राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और समाजवादी पार्टी में उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रायोजित षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया है. राम सिंह राणा का कहना है कि इस ऑडियो से उनकी छवि खराब हो रही है. उन्होंने पुलिस से ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
ऑडियो में कही जा रही ये बात
करीब 9 मिनट के ऑडियो में कथित नेता कह रहे हैं कि राजनीति समाजवादी पार्टी के साथ करते हैं लेकिन देश की जरूरत अभी बाबा ( योगी आदित्यनाथ) की है. ऑडियो में ये भी कहा गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट भारतीय जनता पार्टी को जाएगा. वहां किसान गांव-गांव चौपाल कर रहे हैं और खुलकर समाजवादी पार्टी का विरोध कर रहे हैं. ऑडियो में सीटों का गुणा-भाग भी बताया जा रहा है. उक्त ऑडियो ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप समेत तमाम सोशल मीडिया माध्यमों में वायरल हुआ था.
गोमतीनगर के इंस्पेक्टर ने कही ये बात
गोमतीनगर के इंस्पेक्टर केके तिवारी का कहना है कि शनिवार को पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा की तरफ से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला