UP News: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने अब राज्य की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है. दूसरी ओर भीम आर्मी चीफ के फैसले का समाजवादी पार्टी ने स्वागत किया है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सपा नगीना सीट से अपना कोई उम्मीदवार आगामी चुनाव में नहीं उतारेगी.


दरअसल, चंद्रशेखर आजाद के एलान के बाद सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा, 'देश में तेजी से उभरते दलित आइकन भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का नगीना (सुरक्षित) से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला स्वागत योग्य है. मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. परम पूज्य बाबा साहेब अमर रहें.' ये रिएक्शन उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर दिया है. 



इस दौरान सपा प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन को टैग किया है. सूत्रों का मानना है कि चंद्रशेखर आजाद ने इस सीट पर सपा और आरएलडी से समर्थन की मांग की है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मैं I.N.D.I.A गठबंधन से कहूंगा की मेरी मदद नगीना चुनाव में करें. गठबंधन अगर बीजेपी को रोकना चाहता है तो नगीना सीट पर मेरी मदद करें.


UP News: ग्रैंड इवेंट की ग्रैंड रिहर्सल से पहले पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल, इस वजह से लिया गया फैसला


बीजेपी को हराना आसान नहीं
उन्होंने कहा, 'मैं तो जीतने के लिये चुनावी मैदान में लड़ुंगा और बीजेपी की बड़ी तैयारी के सामने मैंने भी अपनी तैयारी नगीना से शुरू कर दी है. बीजेपी को हराना आसान नहीं है, बीजेपी से जीतने के लिये बड़ी और मजबूत तैयारी की जरूरत है. I.N.D.I.A गठबंधन को ये समझना होगा कि बीजेपी को हराना है तो सबको मिलकर मतभेद भुलाकर एकजुट होकर लड़ना होगा.'


हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था, 'नगीना लोकसभा सीट पर 3 बार अलग-अलग लोगों को चुना है. 2009 में यहां से समाजवादी पार्टी के लोगों को मौका मिला और उनके सांसद रहे. 2014 में बीजेपी के सांसद रहे, उनको मौका मिला. 2019 में सपा, आरएलडी और बीएसपी के सांसद रहे, उनको मौका मिला.'