UP Politics: अब सपा के बागियों के पास विकल्प क्या? किसका देंगे साथ, उनका फैसला तय करेगा भविष्य
Lok Sabha Election 2024: आगामी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि उन बागियों के बाद अब आगे क्या विकल्प हैं इसपर चर्चा तेज हो गई है.
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी में बागियों ने मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. दोनों ही गठबंधन के अंदर कुछ बागी और नाराज नेताओं ने आगामी राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है. लेकिन अब सवाल ये है कि वोटिंग से पहले ये नाराज नेताओं का रुख क्या होगा क्योंकि इन्हीं नेताओं से दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों का भविष्य तय होने वाला है.
दरअसल, राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के दौरान राज्य में क्रॉस वोटिंग की संभावना पूरी बताई जा रही है. इस चुनाव में बागियों का रोल काफी अहम होने वाला है. इसी वजह से दोनों ही गठबंधन अपने विधायकों के मानमन्नवल में लग गए हैं. दोनों ही गठबंधन के ओर कुछ ऐसे विधायक हैं जिनके बागी होने की पूरी संभावना है. हालांकि अभी तक एनडीए खेमे से किसी भी विधायक की ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दोनों गठबंधन का भविष्य करेंगे तय
लेकिन अंदर खाने ही बागवत के सुर तेज हैं, खास तौर पर ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी की पार्टी में विधायकों के नाराज होने की अटकलें हैं. सूत्रों के अनुसार आरएलडी और सुभासपा के कुछ विधायक नाराज चल रहे हैं. जबकि सपा गठबंधन से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बगावत की तो फिर पल्लवी पटेल ने नाराजगी जताई. दोनों ने राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर सवाल भी खड़े किए.
इन दोनों नेताओं के सवाल खड़े करने के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने गठबंधन की हवा निकाल दी. जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंची थी तो राहुल गांधी के साथ पल्लवी पटेल गाड़ी पर दिखीं. उनके दिखने के बाद अखिलेश यादव ने इसपर नाराजगी जताई तो फिर अपना दल नेता उसमें शामिल नहीं हुईं. लेकिन फिर भी उन्होंने सपा प्रत्याशी को वोट देने से साफ इनकार कर दिया है. यानी देखा जाए तो दोनों ही दलों में बागियों के हाथ में बाडोर होगी.