'बिहार में जंगलराज, दलित सुरक्षित नहीं', नवादा की घटना पर सपा की प्रतिक्रिया
Samajwadi Party: बिहार के नवादा में दलितों का घर जलाए जाने की घटना पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए और इसे जंगल राज बताया.
!['बिहार में जंगलराज, दलित सुरक्षित नहीं', नवादा की घटना पर सपा की प्रतिक्रिया samajwadi party targets Nitish government on burning Dalits houses in Nawada 'बिहार में जंगलराज, दलित सुरक्षित नहीं', नवादा की घटना पर सपा की प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/d361873159c2b0cb1b4bebdf135a28811708238637321899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawada Fire: बिहार के नवादा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव है. वहीं विपक्षी दलों ने भी नीतीश सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि बिहार में जंगलराज होने का आरोप लगाया और कहा कि यहां दलित पिछड़े वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं है.
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने घटना पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा नेता ने कहा कि 'बिहार में जंगलराज है दलित पिछड़े वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं. बिहार में दलितों के घरों में आग के हवाले कर दिया. खबरों के मुताबिक, 80 घर से ज्यादा जलकर राख हो गये. पहले जमकर गोलीबारी हुई फिर दबंगों ने उन घरों में आग लगा दी.'
बिहार में जंगलराज है दलित पिछड़े वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 19, 2024
बिहार में दलितों के घरों में आग के हवाले कर दिया।
खबरों के मुताबिक, 80 घर से ज्यादा जलकर राख हो गये।
पहले जमकर गोलीबारी हुई फिर दबंगों ने उन घरों में आग लगा दी। pic.twitter.com/8OSDqu21E0
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उठाए सवाल
दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा 'बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.'
ये घटना निंदा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित दलित बस्ती की है. बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों के बीच विवाद था. जिसे लेकर बुधवार की शाम को दबंगों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट की और फिर हवाई फायरिंग करते हुए उनके घरों को आग के हवाले कर दिया. गांव के लोगों का दावा है कि इस आगजनी में 80 घर जलकर राख हो गए हैं.
घटनी की ख़बर मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर क़ाबू पाया गया. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब इस घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)