यूपी में कितने रुपये किलो बिक रही दाल? योगी सरकार के मंत्री ने जो बताया वो सुनकर छूट जाएगी हंसी
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार (9 जुलाई) को लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश में अरहर दाल की कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं है.
![यूपी में कितने रुपये किलो बिक रही दाल? योगी सरकार के मंत्री ने जो बताया वो सुनकर छूट जाएगी हंसी Samajwadi Party targets UP Agriculture Minister Surya Pratap Shahi over his statement on Arhar dal price यूपी में कितने रुपये किलो बिक रही दाल? योगी सरकार के मंत्री ने जो बताया वो सुनकर छूट जाएगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/eefb0870118df6e50e05203715f643d81720528092300664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arhar Dal Price in UP: यूपी में इस समय अरहर की दाल ₹200 से लेकर 250 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है, लेकिन योगी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ये पता ही नहीं है कि उनके प्रदेश में लोग अरहर की दाल किस रेट में खरीद रहे हैं. उनके मुताबिक प्रदेश में अरहर की 100 रुपये किलो मिल रही है. इतना ही नहीं दाल की कीमत बताते समय जोर जोर से हंसने लगे. जिसका वीडियो सामने आया तो वहीं सपा सांसद लालजी वर्मा ने योगी के कैबिनेट पर हमला बोला दिया.
सपा सांसद लालजी वर्मा ने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, "100 रुपए किलो से ज्यादा दाल कहीं नहीं है। 100 रुपए किलो है दाल.." यूपी के कृषि मंत्री दाल का भाव बताकर प्रेस कांफ्रेंस में हंसने लगे तो जूनियर मंत्री ने भी यही किया. पत्रकारों ने पूछा कहां मिल रही है 100 रुपए किलो तो मंत्री जी फिर हंसने लगे. " लगता है यूपी के माननीय कृषि मंत्री जी किसी और ग्रह पर रहते हैं इसीलिए इन्हें दाल का दाम मालूम नहीं है, इस समय अरहर की दाल ₹200 से लेकर 250 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है.''
"100 रुपए किलो से ज्यादा दाल कहीं नहीं है। 100 रुपए किलो है दाल.."
यूपी के कृषि मंत्री दाल का भाव बताकर प्रेस कांफ्रेंस में हंसने लगे तो जूनियर मंत्री ने भी यही किया।
पत्रकारों ने पूछा कहां मिल रही है 100 रुपए किलो तो मंत्री जी फिर हंसने लगे। "
लगता है यूपी के माननीय कृषि… pic.twitter.com/51egz4JxX4
">
समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि ये कैसे कृषि मंत्री हैं, जिनको दाल की कीमत के बारे में जानकारी नहीं है. उसपर से सबके के सामने ठहाके मारकर हंस रहे हैं. दरअल यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में दाल की कीमत 100 रुपये है. इसपर पत्रकारों ने तुरंत ही पूछ लिया कि कहां मिल रही है 100 रुपये किलो दाल, तो कृषि मंत्री हंसने लगे.
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अरहर दाल पर दिए बयान पर कांग्रेस की तरफ से भी तंज कसा गया है. यूपी कांग्रेस के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा गया, ‘’लोकसभा नतीजों ने इन लोगों को आंटे तेल का भाव तो बता दिया। अगले विधानसभा चुनाव के नतीजे इनको दाल का भाव भी बता देंगे।’’
लोकसभा नतीजों ने इन लोगों को आंटे तेल का भाव तो बता दिया। अगले विधानसभा चुनाव के नतीजे इनको दाल का भाव भी बता देंगे। pic.twitter.com/c4NOWZzJpA
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 9, 2024">
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार (9 जुलाई) को लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरहर दाल की कीमत 100 रुपये किलो से ज्यादा नहीं है. तो पत्रकारों ने 100 रुपये बिकने वाली दाल का पता पूछ लिया, तो इस पर यूपी के कृषि मंत्री जोर जोर से हंसने लगे, जिसको लेकर सपा के सांसद लालजी वर्मा ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे में सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई, 6 अधिकारी सस्पेंड, जानें- इनके बारे में सब कुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)