डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने खाए गरीब के परांठे, सपा बोली- 'सबसे भ्रष्ट चेहरा, PR के लिए दिखावा'
UP News: औरैया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक गरीब मजदूर के परांठे खाते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन सपा ने उन पर हमला बोला है.
Auraiya DM Indramani Tripathi: औरैया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक गरीब पीड़ित व्यक्ति के खाते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद लोग उनके व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन, समाजवादी पार्टी ने इंद्रमणि के इस वीडियो को लेकर उन पर हमला कर दिया है.
सपा नेता आईपी सिंह इंद्रमणि त्रिपाठी के इस वीडियो पर निशाना साधते हुए उन्हें यूपी के सबसे भ्रष्ट डीएम में से एक बताया और कहा कि ये लोग सिर्फ पीआर के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया लखनऊ में उन्होंने भ्रष्टाचार से अरबों रुपयों की संपत्ति बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने डीएम की संपत्ति की जांच की मांग की.
सपा नेता ने इंद्रमणि त्रिपाठी को बताया भ्रष्ट
सपा नेता आईपी सिंह ने इंद्रमणि त्रिपाठी के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'इंद्रमणि ने लखनऊ को बहुत लूटा है. डीएम बुलंदशहर चन्द्र प्रकाश सिंह जैसों के खाने के चेहरे कुछ हैं दिखाने के कुछ. समय समय पर ये लोग PR के लिए दिखावा करते रहते हैं. ये उत्तर प्रदेश के सबसे भ्र्ष्ट चेहरा हैं अरबों रुपये की सम्पति बनाई है. प्रधानमंत्री जी इनकी जांच ED CBI से करायें.'
इंद्रमणि ने लखनऊ को बहुत लूटा है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 10, 2024
डीएम बुलंदशहर चन्द्र प्रकाश सिंह जैसों के खाने के चेहरे कुछ हैं दिखाने के कुछ।
समय समय पर ये लोग PR के लिए दिखावा करते रहते हैं।
ये उत्तर प्रदेश के सबसे भ्र्ष्ट चेहरा हैं अरबों रुपये की सम्पति बनाई है।
प्रधानमंत्री जी इनकी जांच ED CBI से… https://t.co/JOQ8AoLguO
दरअसल औरैया डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गरीब मज़दूर व्यक्ति उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. इस पर डीएम उनसे पूछते है कि कहां से आए हो..कितना किराया लगता है, जिस पर वो चुप हो गया. फिर डीएम ने उसका हाल-चाल पूछते हुए कहा कि भूख लग जाती होगी. इस पर मज़दूर ने कहा कि घर से परांठे बँधवाकर लाया हूं. डीएम ने कहा दिखाओ..जब उसने खाने की पोटली खोली तो डीएम ने हाथ बढ़ाकर एक टुकड़ा खा लिया. जिससे गरीब की आंखें ख़ुशी से चमक उठी.
इसके बाद डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने उस मजदूर की समस्या का समाधान किया. इस वीडियो के बाद उनकी चर्चाएँ शुरू हो गई हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
UP Police bharti की Answer Key पर आपत्ति दाखिल करने का शेड्यूल जारी, देखें- पूरा अपडेट