Mohit Yadav Kidnapping Case: 2 दिन अनशन के बाद सपा के तीनों विधायक आज से भूख हड़ताल पर बैठक गए हैं. मोहित यादव की सकुशल बरामदगी के लिए सपा के विधायक धरने पर बैठे हैं. चार दिन बीत जाने के बाद भी बस्ती पुलिस मोहित यादव का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं लालगंज पुलिस भी मोहित की संभावना को नदी में तलाशने लगी है.


मोहित यादव के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं पुलिस की तरफ से चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद विभाग की किरकरी भी होना शुरू हो गया. स्मार्ट पोलिसिंग व्यवस्था के भी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. तो वहीं परिवार के साथ भूख हंडताल पर सपा के तीनों विधायक बैठक गए हैं. विधायक ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तभी भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा.   


शहर के पॉश इलाके से मोहित का बदमाशों ने किया था अपहरण


दरअसल बस्ती जिले के बहु चर्चित मोहित यादव अपहरण कांड के पांचवें दिन मोहित के परिवार सहित सपा के तीनों विधायक भूख हड़ताल पर बैठ गए. उनका कहना है कि जबतक मोहित की बरामदगी नहीं हो जाती, हम भूख हंड़ताल पर बैठे रहेगें. 12 जुलाई को शहर के पॉश इलाके से छात्र मोहित यादव का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.


मोहित पिकौरादत्तूराय में किराए पर मकान लेकर रहता था और वह एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई भी करता है. घटना को पांच दिन बीत गए, लेकिन मोहित का पता लगाने में बस्ती पुलिस पूरी तरह से नाकाम है, हालांकि पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस अपहरण कांड का मास्टर माइंड बताया जाने वाला मेन आरोपी आदित्य विक्रम सिंह सहित अन्य भी भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर हैं. मोहित की बरामदगी न होने पर जिले में राजनीति तेज हो गई.


एसपी ने 12 घंटे सा मांगा था समय 


मोहित के अपहरण को लेकर समाजवादी पार्टी का एक डेलीगेट रविवार को डीएम और एसपी से मिला और मोहित के सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए धरने पर बैठने का अल्टीमेटम दिया था, जिसपर एसपी ने 12 घंटे का समय मांगा था. जब यह समय सीमा समाप्त हो गई और पुलिस मोहित को बरामद नहीं कर पाई तो सदर विधायक महेंद्र यादव रूधौली विधायक राजेंद्र चौधरी, विधायक कप्तानगंज सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठने के दो दिन बाद भी जब मोहित का कुछ पता नहीं चल सका तो वे मोहित के परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए.


क्या बोले सपा विधायक महेंद्र यादव?


भूख हड़ताल पर बैठे सपा विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि आप देख ही रहे हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कोई जानकारी नहीं हो रही है. अपहरणकर्ता क्लियर है, गाड़ी क्लियर है, सीसीटीवी फुटेज है, यहां से लेकर चंगेरवा तक गए दिनदहाड़े की घटना है. उसके बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं है न अभी तक उस बच्चे मोहित का ही कुछ पता है. परिवार ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया, तो हम लोगों की संतुष्टि परिवार की संतुष्टि में है. हम लोग भी परिवार के साथ हैं. परिवार की मांग पूरी होने तक हम लोग भी भूख हड़ताल को अपना समर्थन देंगे. कहा कि कोई कार्रवाई न होने के चलते भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. 


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: हरीद्वार में डीएम और एसपी ने कांवड़ पटरी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश