Basti Mohit Yadav kidnapping case: मोहित यादव अपहरणकांड बस्ती पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनती जा रही है. पुलिस के लिए मोहित को जिंदा या मुर्दा ढूंढना अब किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस को लगता है कि मोहित की हत्या की जा चुकी है. इस पॉइंट्स को लेकर नाव पर बैठकर डीएसपी खुद अपने दरोगा के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस अपनी साख और नाक बचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है.


मोहित यादव को बरामद करने के लिए सपा के तीन मौजूदा विधायक धरने पर बैठे थे, जो आज से भूख हड़ताल में बदल गया है. बस्ती पुलिस का ऐसा हाल हो गया है कि दरोगा के बजाए डीएसपी खुद हाथ में बड़ी सी लाठी लेकर नाव पर सवार हो कुवानो नदी में मोहित के शव की तलाश कर रहे हैं.


भूख हड़ताल पर बैठे सपा के तीन विधायक


पुलिस के लिए मोहित यादव अपहरण कांड की गुत्थी उलझती जा रही है. चार दिन बीत चुके हैं और मोहित का कुछ पता नहीं चला है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी इस प्रकरण को सोशल मीडिया के माध्यम से उठा चुके हैं. शासन की तरफ से लगातार इस वारदात की रिपोर्ट ली जा रही है बावजूद इसके बस्ती पुलिस के हाथ अभी भी पूरी तरह से खाली है. विधायको के भूख हड़ताल से अब पुलिस महकमे और प्रशासन की धड़कने और बढ़ने लगी है. आने वाले कुछ घंटों में अगर अपहृत मोहित नहीं बरामद हुआ तो इस प्रकरण में अब राजनीति और गर्म होगी और सरकार की किरकिरी होगी.


मोहित अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस


बस्ती जिले में मोहित अपहरण की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है. चार दिन बाद भी पुलिस मोहित की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल पाई है. परिजन में अनहोनी की आशंका बनी हुई है. वहीं बानपुर क्षेत्र के आसपास सीओ रुधौली के नेतृत्व में कुआनो नदी में सर्च अभियान चलाया गया. दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है.


अपहृत के घायल होने या नहीं होने की बात कहकर असमंजस में डाल रहे हैं. चर्चा है कि अपहरणकांड के एक प्रमुख आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. अब पकड़े गए आरोपियों को एक साथ बैठाकर पुलिस घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है. रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों के बयान दर्ज हो गए हैं. अब तक गिरफ्तार किए गए मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल और सादिक उर्फ सुद्दु नौडी को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां पर मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराए गए.


इस वजह से बदमाशों ने किया मोहित का अपहरण 


अपहर्ताओं ने अपने साथी सत्यम के साथ अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग का बदला लेने के लिए अपहरण के बाद मोहित के साथ क्रूर बर्ताव किया. लालगंज थाना क्षेत्र में एक प्रमुख कस्बे के पास मोहित को पहले नंगा किया फिर लाठी-डंडों से पिटाई की गई. इस बीच लोगों की आमद को देखते हुए उसे अर्टिगा गाड़ी में बैठाकर एक प्राथमिक स्कूल के पास ले गए. वहां भी नंगे हालत में उसकी पिटाई की गई. इस बीच वह बेहोश हो गया तो बाकी साथी घबरा कर वहां से भाग गए. यह बातें गिरफ्तार तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार की.


50 से अधिक लोगों को उठा चुकी है पुलिस


पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने कहा कि इस वारदात का पूरी तरह से पर्दाफाश अब जल्द हो जाएगा. कई महत्वपूर्ण क्लू पुलिस टीम के हाथ लग चुके हैं. पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी मोहित की बरामदगी में दिन-रात जुटे हुए हैं. वहीं, अपहरण कांड को अंजाम देने में अब तक प्रकाश में आए और गिरफ्तार किए अभियुक्तों के सभी लोकल कनेक्शन पुलिस की ओर से खंगाले जा रहे हैं. मोहित को बरामद करने में अब तक 50 से अधिक लोगों को पुलिस उठा चुकी है. बस्ती से लेकर लखनऊ तक के संरक्षण देवताओं से भी पुलिस की नौ टीमें हर पहलू पर जानकारी एकत्र करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Bareilly News: 'किसी को भी शांति व्यवस्था के साथ शरारत...', तौकीर रजा के बयान पर एसएसपी ने दी चेतावनी