सपा का ब्राह्मण कार्ड, 1000 दिन में यूपी के सभी जिलों में बनेगा भगवान परशुराम का मंदिर
यूपी में समाजवादी पार्टी ने राज्य में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की मुहिम छेड़ दी है. इस कड़ी में पार्टी के बड़े नेता अभिषेक मिश्रा ने ब्राह्मण कार्ड चला. जालौन दौरे पर पहुंचे मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ब्राह्मण विरोधी सरकार है.
जालौन. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं, जातीय समीकरणों के चलते सपा ने ब्राह्म्णों को रिझाने के लिए भगवान परशुराम का सहारा लेकर बुंदेलखंड के भ्रमण को निकले सपा के पूर्व मंत्री और प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने आज जालौन के उरई में प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित के आवास पर प्रेस वार्ता की. भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने भाजपा को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए 1000 दिन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भगवान परशुराम के मन्दिर बनबाने की बात कही.
ब्राह्मण विरोधी है यूपी सरकार
बता दें कि सपा के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने आज जालौन के उरई में प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की. मिश्रा ने कहा कि भाजपा ब्राह्मण विरोधी सरकार है, लगातार ब्राह्मणों और अन्य जातियों पर अत्याचार किये जा रहे हैं. ब्राह्मण अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है. बीजेपी के सांसदों व विधायकों की भाषा शैली को लेकर अभिषेक मिश्रा ने सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि टीवी पर बैठकर बीजेपी के सांसद व विधायक अमर्यादित भाषा बोलते हैं. साथ ही सरकार ने महापुरुषों की जयंती में होने वाली छुट्टियों को रद्द कर दिया है, जिससे महापुरुषों का अपमान हुआ है.
किसान बिल का विरोध
साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर धर्म व साम्प्रयदिकता के नाम पर लोगों को लड़ाने का आरोप लगाया. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. बीजेपी सरकार बेरोजगारों की जन्मदाता के रूप में उभर कर सामने आई है. सपा नेता ने हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने किसान बिल लाकर किसानों के पेट पर लात मारने का काम किया है. वहीं, किसान बिल के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये अंग्रेजी शासन लागू करना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी किसानों के हित में लगातार बीजेपी का विरोध करने का काम करती रहेगी.
ये भी पढें.