यूपी: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक प्रदर्शन,अखिलेश बोले-सरकार हठधर्मी है
समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार किसानों के समर्थन में सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
![यूपी: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक प्रदर्शन,अखिलेश बोले-सरकार हठधर्मी है Samajwadi party to protest in support of Farmers agitation in Uttar Pradesh यूपी: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक प्रदर्शन,अखिलेश बोले-सरकार हठधर्मी है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22222658/Akhilesh-Yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी आठ दिसंबर के भारत बंद के बाद अब आज सभी जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक किसान धरना कार्यक्रम में भागीदारी निभाएगी. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में सपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण धरना देने का निर्देश दिया था. समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. किसानों के इस आंदोलन के समर्थन में अखिलेश और पार्टी कार्यकर्ता पिछले सोमवार को सड़कों पर भी उतरे थे और धरना प्रदर्शन किया.
इस मामले में अखिलेश और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतम पल्ली पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ था. सपा मुख्यालय से शुक्रवार को जारी रिलीज के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके समर्थन में 7 दिसंबर से लगातार किसान यात्राएं निकाली जा रही हैं. 7 दिसंबर को अखिलेश यादव ने धरना और गिरफ्तारी से इसकी शुरूआत की थी.
किसानों की बात माने सरकार
सपा प्रमुख ने कहा 'सरकार को किसानों की बातें माननी चाहिए. उनकी आशंकाओं का निराकरण करने की जरूरत है. सरकार व्यर्थ हठधर्मी कर रही है. किसानों के सैलाब के आगे कोई टिक नहीं पाएगा. 8 दिसंबर के भारत बंद के बाद अब 14 दिसंबर को समाजवादी पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक किसान धरना कार्यक्रम में भागीदारी निभाएगी.'
ये भी पढ़ें.
रविशंकर प्रसाद की चेतावनी, किसानों के कंधे से गोली चलाएंगे तो टुकड़े-टुकड़े गैंग पर होगी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)