लखनऊ: समाजवादी पार्टी आठ दिसंबर के भारत बंद के बाद अब आज सभी जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक किसान धरना कार्यक्रम में भागीदारी निभाएगी. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में सपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण धरना देने का निर्देश दिया था. समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. किसानों के इस आंदोलन के समर्थन में अखिलेश और पार्टी कार्यकर्ता पिछले सोमवार को सड़कों पर भी उतरे थे और धरना प्रदर्शन किया.


इस मामले में अखिलेश और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतम पल्ली पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ था. सपा मुख्‍यालय से शुक्रवार को जारी रिलीज के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके समर्थन में 7 दिसंबर से लगातार किसान यात्राएं निकाली जा रही हैं. 7 दिसंबर को अखिलेश यादव ने धरना और गिरफ्तारी से इसकी शुरूआत की थी.


किसानों की बात माने सरकार


सपा प्रमुख ने कहा 'सरकार को किसानों की बातें माननी चाहिए. उनकी आशंकाओं का निराकरण करने की जरूरत है. सरकार व्यर्थ हठधर्मी कर रही है. किसानों के सैलाब के आगे कोई टिक नहीं पाएगा. 8 दिसंबर के भारत बंद के बाद अब 14 दिसंबर को समाजवादी पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक किसान धरना कार्यक्रम में भागीदारी निभाएगी.'


ये भी पढ़ें.


रविशंकर प्रसाद की चेतावनी, किसानों के कंधे से गोली चलाएंगे तो टुकड़े-टुकड़े गैंग पर होगी कार्रवाई