'आप शर्मिंदा हुए कि नहीं?' डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली तो सपा ने कसा तंज, Video किया शेयर
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बिजली कटने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर तंज कसा है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने एक बार फिर बिजली कटौती (Power Cut) को लेकर डिप्टी सीएम पर तंज कसा है. दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शुक्रवार को अयोध्या (Ayodhya) में थे. वहां उन्होंने बीजेपी (BJP) के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के इस कार्यक्रम में काफी देर तक बिजली कटी रही जिसके कारण सभी को मोबाइल की फ्लैश लाइट में बैठना पड़ा.
वीडियो किया शेयर
इसका वीडियो समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर शेयर किया है. सपा ने शेयर कर लिखा है, "उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल. अयोध्या में बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे केशव मौर्या के कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई. जिसके कारण उप मुख्यमंत्री को अंधेरे में बैठना पड़ा. उप मुख्यमंत्री जी सच बताइयेगा बिजली कटने से आप शर्मिंदा हुए कि नहीं?" वहीं शेयर किए गए वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बिजली कटने के बाद वहां मौजूद लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए हुए हैं.
UP Politics: महान दल के गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज, गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी ली वापस
बिजली कटौती की समस्या
बता दें कि बीते काफी दिनों से यूपी में बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है. हालांकि सरकार इस मामले को जल्द से जल्द हल करने में लगी हुई है. लेकिन फिर भी कई बड़े आयोजनों के दौरान बिजली कटौती की समस्या देने को मिली है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार की इस घटना के बाद एक बार फिर सपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें-