UP Election 2022: एटा में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में अखिलेश को करनी पड़ी जनसभा, जानिए वजह और सपा अध्यक्ष ने क्या कहा
अखिलेश को जन सभा को रात के अंधेरे में संबोधित करना पड़ा. अंधेरा अधिक होने से मंच पर एलईडी लाइट लगाई गई और उपस्थित जन समूह से अपने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने की अपील की गई.
![UP Election 2022: एटा में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में अखिलेश को करनी पड़ी जनसभा, जानिए वजह और सपा अध्यक्ष ने क्या कहा Samajwadi Party Vijay Yatra Akhilesh Yadav from Mainpuri reached Etah Ramlila Maidan latehe address the public meeting in dark night ANN UP Election 2022: एटा में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में अखिलेश को करनी पड़ी जनसभा, जानिए वजह और सपा अध्यक्ष ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/bb233dba53988744283ee0789935289b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय यात्रा रथ आज मैनपुरी से चलकर एटा के रामलीला मैदान में बहुत लेट पहुंची. इसकी वजह से अखिलेश को जन सभा को रात के अंधेरे में संबोधित करना पड़ा. अंधेरा अधिक होने से मंच पर एलईडी लाइट लगाई गई और उपस्थित जन समूह से अपने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने की अपील की गई. उपस्थित भीड़ ने अपने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाई तब मोबाइल की रोशनी में अखिलेश यादव ने जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला किया और जन समूह से आने वाले चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील की.
इस वजह से हुई देरी
समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा मैनपुरी से चलकर तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर दो बजे एटा के रामलीला ग्राउंड में पहुंचनी थी. जिसके लिए सपा के नेता और कार्यकर्ता और रैली में आये लोग सिबह 10 बजे से ही मैदान में पहुंचना शुरू हो गए थे, परंतु मैनपुरी से ही देर से एटा के लिए रवाना होने और फिर रास्ते में जगह-जगह स्वागत होने के कारण विजय रथ यात्रा को एटा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते पहुंचते अंधेरा हो गया. ये अंधेरा कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते और ज्यादा बढ़ गया. इस बीच मंच पर इंतजार कर रहे स्थानीय नेता कई कई बार भाषण दे चुके थे. मैदान में अंधेरा होने के कारण बहुत भीड़ भी सभा स्थल से जा चुकी थी.
लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाया
काफी इंतजार के बादअखिलेश यादव की विजय यात्रा एटा के रामलीला मैदान में देर शाम 7 बजे के लगभग पहुंची. सभा खत्म होते होते रात के पौने आठ बज गए. जब अखिलेश यादव सभा को संबोधित कर रहे थे तब मंच से अपील की गई कि अंधेरा होने के कारण भीड़ के सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जला लें. फिर क्या था उपस्थित जन समूह से अपने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर रोशनी की और इस प्रकार से अखिलेश की दिन में होने वाली सभा रात्रि में मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में संपन्न हुई.
अखिलेश ने क्या कहा
कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच रात 8 बजे तक भीड़ सभा स्थल पर जमी रही. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक भूखे प्यासे सपा कार्यकर्ता और दर्शक अखिलेश को सुनने के लिए कड़ाके की ठंड और कोहरे में भी मैदान में जमे रहे. इस दौरान कड़ाके की सर्दी और रात्रि का समय होने के बाद भी भीड़ का सैलाब देख अखिलेश गदगद हो गए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी एक रथ यात्रा बीजेपी की 6 रथ यात्राओं पर भारी है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)