अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा की अनोखी पहल, यूपी के हर गांव में कार्यकर्ता लगा रहे PDA पेड़
Akhilesh Yadav Birthday Celebration: लखनऊ में सपा कार्यालय पर सपा चीफ अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूरे प्रदेश के हर गांव में पीडीए पेड़ लगाए जा रहे हैं.
![अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा की अनोखी पहल, यूपी के हर गांव में कार्यकर्ता लगा रहे PDA पेड़ Samajwadi party will plant PDA trees in up every villages on Akhilesh Yadav birthday ann अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा की अनोखी पहल, यूपी के हर गांव में कार्यकर्ता लगा रहे PDA पेड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/fae00e73ee09371c8166931e437546171719826340548664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Birthday Celebration News: सपा सुप्रीमो और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का आज 52वां जन्मदिन है. अखिलेश यादव को जन्मदिन को लेकर के पिछले दो दिनों से कार्यकर्ता जश्न के माहौल में हैं. आज भी समाजवादी पार्टी दफ्तर पर अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.
सपा मुख्यालय पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सुबह से ही कार्यकर्ताओं के साथ के काट कर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इसके अलावा कार्यकर्ताओं का फूल, माला, गुलदस्ता और अलग-अलग तस्वीर लेकर सुबह से ही कार्यालय पर पहुंचना जारी है.
अखिलेश यादव ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अखिलेश यादव की पार्टी ऑफिस पहुंचने प पायल किन्नर की अगुवाई में किन्नर समाज के लोगों ने ₹11000 से अखिलेश यादव की नजर उतार कर उसको गरीबों में बांटे.
52 लाख पीडीए पौधे लगाए जाएंगे
सपा कार्यालय के बाहर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां एक कार्यकर्ता ने दो कुंटल आम भी वितरित किए. वहीं लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि अखिलेश यादव के जन्मदिन पर प्रदेश भर में 52 लाख पीडीए पौधे लगाए जाएंगे. चित्रकूट के अनिल प्रधान ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लाए थे, जिसका अखिलेश यादव ने अनावरण किया.
बरगद, पीपल और नीम का पौधरोपण हो रहा है
अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के हर गांव में 'PDA पेड़' लगाए जा रहे हैं. इसमें 'PDA पेड़' के रूप में 'बरगद और पीपल, नीम का पौधरोपण हो रहा है. सपा के मुताबिक ये पीडीए पेड़ पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हम सबको देंगे.
प्रदूषण को दूर करने के लिए लगाए जा रहे पेड़
सपा के मुताबिक वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, आवश्यकता पेड़ की है. शाखाओं की नहीं. प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने जारी अपने एक पत्र में कहा कि पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है. वो शाखाएं अप्राकृतिक होती हैं, जिनकी न तो जड़ों का पता होता है, और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है. इसलिए आवश्यकता जमीन से जुड़े पेड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं. इसीलिए हम पीडीए पेड़ लगाने का एक हफ्ते का अभियान चला रहे हैं, जो कि 1 से 7 जुलाई तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: UP News: रामपुर में फौजी की पत्नी से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)