UP Election 2022: समाजवादी पार्टी कल से शुरू करेगी फ्री बिजली अभियान, भरवाया जाएगा फॉर्म
UP Elections: यूपी चुनाव में अखिलेश यादव ने मुफ्त बिजली का दांव चल दिया है. बुधवार से सपा एक अभियान शुरू करने जा रही है जिसके तहत 300 यूनिट फ्री चाहने वाले लोगों को एक फॉर्म भरना होगा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासी बिसात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुफ्त बिजली का दांव चल दिया है. सपा की बुधवार से प्रदेशभर में एक अभियान चलाने जा रही है, जिसके तहत जो लोग 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाना चाहते हैं वो पार्टी की ओर से दिए गए एक फॉर्म को भरेंगे और उसमें अपनी वही नाम डालेंगे जिस नाम से उनके बिजली का बिल आता है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया और कहा अपना नाम लिखवाएं 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं.
बुधवार से शुरू होगा अभियान
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को उनके घोषणापत्र में शामिल किया गया है. इसके लिए सपा की ओर से अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को जो फॉर्म दिया जाएगा उसमें उन्हें अपना वो नाम लिखना होगा, जिस नाम से उनके बिजली का बिल आता है या फिर अगर वो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड के मुताबिक नाम लिख लिखें. अखिलेश ने एक बार फिर अपने नारे को दोहराते हुए कहा "300 यूनिट मुफ्त पाएं, नाम लिखाएं और नाम ना छूट जाए."
बढ़े बिल से परेशान है प्रदेश की जनता
अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट फ्री देने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है. प्रदेश के कई लोग बढ़े हुए बिजली के बिलों से परेशान थे. इसके साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार पिछले 3-4 महीनों से बिजली के बिल नहीं भेज रही है. क्योंकि ये बिल बहुत ज्यादा राशि के हैं. अगर ये बिल अभी भेज दिए जाएंगे तो जनता चुनाव में उन्हें जवाब दे देगी.
यह भी पढ़ें-