Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के उत्तर प्रदेश में एनडीए को दूसरे नंबर पर ला दिया है. वहीं मुरादाबाद की नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को अपना नेता मानती हैं और यही कारण है कि वह सांसद बनने के बाद सबसे पहले रामपुर पहुंची. जहां पर उन्होंने आजम खान की पत्नी डॉ तंजीन फातिमा से उनकी आवास पर मुलाकात की और आजम खान के मुद्दे पर चर्चा भी की है. इसके अलावा उन्होंने रामपुर के नवनिर्वाचित सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को आजम खान के मुद्दे पर नसीहत तक दे डाली है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान भले ही सीतापुर की जेल में बंद है लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है. यही कारण है कि उन्होंने लोकसभा के चुनाव में अपनी करीबी रुचि वीरा को मुरादाबाद से पार्टी का टिकट दिलवाया था. आजम खान का फैसला सही साबित हुआ और रुचि वीरा बिजनौर की होने के बाद भी मुरादाबाद से निर्वाचित घोषित हुईं.
इस जीत के बाद रुचिवीरा ने आजम खान को अपना नेता बताने से जरा भी गुरेज नहीं किया. यही नहीं सांसद चुनने के बाद वह रामपुर स्थित आजम खान के घर भी पहुंच गई, जहां पर उन्होंने उनकी पत्नी और परिवार से भी मुलाकात की है. मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा के मुताबिक वह आजम खान की वजह से ही चुनाव जीती हैं और उनकी जीत में अखिलेश यादव का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने आजम खान के आगे शुक्रिया शब्द को भी काफी छोटा बताया है. नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा ने आजम खान पर रामपुर के नवनिर्वाचित सांसद मौलाना नदवी के तंज पर उन्हें नसीहत तक देने में कोई गुरेज नहीं किया.
'पीएम मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे चुनाव लेकिन...', अवधेश प्रसाद के दावे से राजनीतिक हलचल तेज