SP Selfie With Cylinder Campaign: देश भर में महंगे गैस सिलेंडर को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. इसी बीच सपा की महिला नेताओं ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. होली से पहले सपा महिला नेताओं ने सोशल मीडिया पर सेल्फी विद सिलेंडर अभियान चलाया है. उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर से होली का त्यौहार फीका होने का मुद्दा उठाया है. सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने इस अभियान को लेकर अपने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा-"सिलिंडर हुआ महंगा,महंगे हुए हर चीज के दाम,त्योहार हुआ फीका,क्या करें कुछ तो बताओ सरकार." सपा महिला नेताओं ने अपने इस अभियान के लिए सोशल मीडिया पर #SelfieWithCylinder शुरू किया है.


वहीं शायद मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने भी इस अभियान के समर्थन में नजर आई हैं. सुमैया राणा ने ट्वीट कर लिखा- "ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से मैं शर्मिंदा बहुत हूँ, महँगाई के मौसम में ये त्यौहार पड़ा है, बढ़ती महंगाई ने त्योहारों  की रौनक को फीका कर दिया है. बीजपा भगाओ खुशहाली लाओ." वहीं कई सपा नेताओं ने सेल्फी विद सिलेंडर अभियान के तहत कई ट्वीट किए हैं, समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के सचिव जावेद अंसारी ने ट्वीट कर लिखा- "सिलिंडर हुआ महंगा, महंगे हुए हर चीज के दाम, त्योहार हुआ फीका, क्या करें कुछ तो बताओ सरकार."



इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा था. पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे सपा अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अमेठी की बीजेपी एमपी सिलेंडर वाली एमपी है. होली आ गई है, लेकिन अभी गरीब को सिलेंडर नहीं मिला. आज चीनी, आटा, रिफाइंड सभी कुछ महंगा है. किसानों को आलू की कीमत नहीं मिल रही है. बीजेपी ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. 


UP Politics: यूपी बीजेपी संगठन में होली बाद होगा बदलाव? 15 नए चेहरों को मिल सकती है जगह