UP News: समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल नैमिषारण्य से पार्टी के दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की, जिसमें अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और नीतियों की जानकारी दी गयी. दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि असुरों के विनाश की शुरुआत नैमिषारण्य से हुई थी.


अपने उद्घाटन भाषण में रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'नैमिषारण्य में सपा के प्रशिक्षण शिविर का संदेश है-असुरों का विनाश होगा. बीजेपी असुर है और यह शिविर उसके विनाश के शस्त्र के रूप में काम करेगा.'' सीतापुर से सपा के पुराने नेताओं का स्मरण करते हुए रामगोपाल यादव ने उन्हें नमन किया और कहा, ‘‘समाजवादियों का इतिहास बहुत पुराना और शानदार रहा है. आज की पीढ़ी को अपने नेताओं के संघर्ष और स्वर्णिम अतीत को जानना चाहिए. तभी स्वर्णिम भविष्य बनेगा.’’


क्या बोले रामगोपाल यादव?
रामगोपाल यादव ने कहा, ‘‘आजादी की लड़ाई में समाजवादियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. एक समय देश में बड़े-बड़े समाजवादी नेता थे. महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश से बड़े-बड़े समाजवादी नेता रहे.’ रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं बची है और अन्याय की पराकाष्ठा हो गयी है. राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जोर देकर कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है और दोहरा मापदंड अपनाती है, लेकिन सपा एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.


शिवपाल यादव ने भी नैमिषारण्य के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि राक्षसों के विनाश के लिए नैमिषारण्य के एक पवित्र स्थान पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर आयोजित करने के लिए सपा द्वारा नैमिषारण्य के चयन ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी द्वारा ‘‘नरम हिंदुत्व’’ का सहारा लेने की अटकलों को हवा दी है. नैमिषारण्य में आयोजित शिविर में करीब 5000 पार्टी कार्यकर्ता दो दिनों के दौरान राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव, नरेश उत्तम, राम अचल राजभर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.


UP Politics: अमेठी दौरे पर मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- 'लोगों को नहीं मिली कांग्रेस से मदद'


क्या बोले शिवपाल यादव?
पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसके बाद प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि नैमिषारण्य के पवित्र स्थान पर चूंकि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए असुरों का विनाश निश्चित रूप से होगा. सपा के नरम हिंदुत्व की ओर बढ़ने से जुड़े विशिष्ट सवालों पर शिवपाल यादव ने कहा, 'यह बीजेपी है जो तुष्टीकरण की राजनीति करती है, क्योंकि वह दोहरे मानकों वाली पार्टी है. सपा एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.'


शिवपाल ने कहा, ''बीजेपी का दोहरा चरित्र है ऐसे शिविर सभी जनपदों में होंगे. भाजपाई इस पर दुष्प्रचार करते हैं जबकि सपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. उन्होंने एकजुट होकर 2024 के चुनाव तैयारी करने पर बल दिया.'' राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पिछड़ों और दलितों का हिस्सा हड़प रही है.