अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से की बदसलूकी
अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से बदसलूकी की है.
मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आज हंगामा हो गया. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. इस दौरान एक पत्रकार जमीन पर गिर गया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. इससे पहले अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?
#BreakingNews : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने पत्रकारों पर एसपी कार्यकर्ताओं का हमला @RubikaLiyaquat
Live TVhttps://t.co/smwhXUzF4C pic.twitter.com/HFKoZuu17U — ABP News (@ABPNews) March 11, 2021
बदसलूकी की घटना पर बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फिर से अपना चरित्र दिखलाया है. आज पूर्व मुख्यमंत्री के सामने लाल टोपी वाले गुंडों ने पत्रकारों को मारा-पीटा. हल्ला बोल वाला चरित्र दिखाया है. ये न पत्रकारों को और न आम जनता को बख्शने वाले हैं. ये बात सोचने वाली है कि जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इनका सत्ता का नशा कैसा रहा होगा. ये बात सोचने वाली है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के दल से गठबंधन के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि छोटे दलों से गठबंधन करेंगे. शिवपाल यादव का भी छोटा दल है. उन्होंने कहा कि बड़े दलों से गठबंधन का अनुभव अच्छा नहीं रहा इसलिए इस बार छोटे दलों से गठबंधन करेंगे.
ये है कानपुर पुलिस का नया कारनामा, अवैध कब्जा कर बना दी पुलिस चौकियां