लखनऊ: सपा कार्यकर्ताओं पार्टी कार्यालय में मनाया मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन, अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात
मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता सपा दफ्तर पर पहुंचने लगे थे. कार्यकर्ताओं ने भी तमाम गीत नेताजी के जन्मदिन के मौके पर सुनाए, जिसे मुलायम सिंह यादव काफी देर तक सुनते रहे.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज 82वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर लंबे समय बाद मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया. पार्टी कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मुलायम सिंह यादव ने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया.
कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता सपा दफ्तर पर पहुंचने लगे थे. दोपहर तकरीबन 1:00 बजे मुलायम सिंह यादव भी पार्टी दफ्तर पहुंचे जहां अखिलेश यादव पहले से मौजूद थे. इस दौरान मुलायम सिंह यादव थोड़ी देर के लिए मंच पर जाकर बैठे और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. आधे घंटे तक मुलायम सिंह यादव पार्टी दफ्तर में मौजूद रहे और फिर अपने आवास पर चले गए. हालांकि, आधे घंटे बाद दोबारा मुलायम सिंह यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे.
दोबारा पार्टी दफ्तर आए मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई के तमाम होर्डिंग्स पार्टी दफ्तर के आसपास लगाए थे. साथ ही जरूरतमंदों को फल भी वितरित किए गए. मुलायम सिंह यादव ने दोबारा पार्टी दफ्तर पहुंचकर कहा कि जब वो वापस घर चले गए थे तब उन्हें ये जानकारी दी गई कि तमाम कार्यकर्ता अभी भी पार्टी कार्यालय में मौजूद है इसीलिए वो दोबारा पार्टी दफ्तर आए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आज किसान सबसे ज्यादा परेशान है, इसलिए आप (कार्यकर्ता) किसानों की बात करेंगे. उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं से नारे भी लगवाए.
अखिलेश यादव ने दी बधाई अखिलेश यादव भी लगातार पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए नेताजी को जन्मदिन की बधाई दी. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने जन्मदिन के मौके पर नेताजी को बधाई दी. अखिलेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ये संकल्प लिया है कि दोबारा प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जो विकास का रास्ता तैयार किया था उसे वापस लाना है.
कार्यकर्ताओं ने सुनाए गीत मुलायम सिंह यादव जब दोबारा पार्टी दफ्तर पहुंचे तब वो तकरीबन सवा घंटे तक वहां मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. कार्यकर्ताओं ने भी तमाम गीत नेताजी के जन्मदिन के मौके पर सुनाए, जिसे मुलायम सिंह यादव काफी देर तक सुनते रहे. कोविड 19 से रिकवर होने के बाद मुलायम सिंह यादव आज पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. काफी देर तक जब वो वहीं मौजूद रहे तब उनके स्टाफ ने कहा कि डॉक्टर के मुताबिक दवा का वक्त है और फिर डॉक्टर से नेताजी ने फोन पर बात भी की.
ये भी पढ़ें: